7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे के लिए दो घंटे जाम रहा जेम्को चौक

जमशेदपुर : जेम्को के पास हाइवा से होटल टूटने के बाद मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार को मनीफीट मछुआ बस्ती के लोगों ने जेम्को-बर्मामाइंस सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. मछुआ बस्ती के लोगों ने जेम्को चौक पर टायर, पत्थर और पुआल रख कर जेम्को चौक पर आवागमन को बाधित कर […]

जमशेदपुर : जेम्को के पास हाइवा से होटल टूटने के बाद मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार को मनीफीट मछुआ बस्ती के लोगों ने जेम्को-बर्मामाइंस सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. मछुआ बस्ती के लोगों ने जेम्को चौक पर टायर, पत्थर और पुआल रख कर जेम्को चौक पर आवागमन को बाधित कर दिया.

इस दौरान बस्ती के लोगों ने कोई भी छोटे-बड़े वाहनों को आने-जाने नहीं दिया. बस्ती के आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी भी की. यहां तक कि जो भी दोपहिया वाहन लेकर जाने की कोशिश की बस्ती के लोग उससे उलझते रहे. कुछ युवक डंडे लेकर डटे रहे व खास कर दोपहिया वाहन चालकों को परेशान करते रहे, जिस कारण उन्हें मार्ग बदल कर जाना पड़ा. इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विमल कुमार व टेल्को थाना प्रभारी जयंत तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं मुआवजा मिलने की जिद पर बस्ती के लोग अड़े रहे.

काफी देर होने के बाद पुलिस ने हाइवा मालिक राजेश कुमार सिंह को माैके पर बुला कर दोनों के बीच बातचीत करायी. इस दौरान हाइवा मालिक राजेश ने होटल और क्षतिग्रस्त हिस्सों को बनाने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद बस्ती के लोगों ने सड़क से जाम हटाया. गौरतलब है कि 15 नवंबर को जेम्को चौक के पास अनियंत्रित हाइवा अप्पल नायडू के होटल में घूस गया. इस दौरान दो लोग घायल भी हुए थे. डीएसपी विमल कुमार ने बताया कि हाइवा मालिक और बस्ती के लोगों के बीच समझौता हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें