10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को वर्कर्स यूनियन में तख्तापलट या सुलह

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में तख्ता पलट होगा या यूनियन नेताओं में सुलह होगी, इस बात पर सबकी निगाहें जमी हैं. अब तक तीन बार टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार के खिलाफ तख्ता पलट की कोशिश हो चुकी है, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई. इस बार टेल्को वर्कर्स यूनियन में तख्ता पलट की […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में तख्ता पलट होगा या यूनियन नेताओं में सुलह होगी, इस बात पर सबकी निगाहें जमी हैं. अब तक तीन बार टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार के खिलाफ तख्ता पलट की कोशिश हो चुकी है, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई. इस बार टेल्को वर्कर्स यूनियन में तख्ता पलट की तैयारी महामंत्री प्रकाश कुमार के साथ अध्यक्ष अमलेश को हटाने के लिए चल रही है.

यूनियन के 16 ऑफिस बियररों और 43 कमेटी सदस्यों(कार्यकारी अध्यक्ष खेमे के अनुसार 59 मेंबर ) के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के नेतृत्व में गोलबंद होने से यूनियन की राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. गुरुवार को कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में कंपनी परिसर और कमेटी के सदस्यों के आवास पर जाकर हस्ताक्षर कराने का मामला चरचा का विषय बना रहा. हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष खेमे ने जबरन हस्ताक्षर किये जाने के आरोप को गलत बताया है.

महामंत्री खेमे ने चंदा रोकने के लिए सौंपा पत्र. अध्यक्ष-महामंत्री खेमा कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को पद और यूनियन की प्राथमिक सदस्यता से 3 साल के लिए निलंबित करने के फैसले को लागू करवाने में एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं. दूसरी तरफ कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश को यूनियन से तीन साल के लिए निलंबित करने के फैसले पर आर-पार की निर्णायक लड़ाई लड़ने से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि महामंत्री की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष का यूनियन का चंदा रोकने, वाहन पास वापस लेने, पंच से मिली छूट को वापस लेने सहित तमाम सुविधा को बंद करने के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपा है. इधर कार्यकारी अध्यक्ष ने भी प्रबंधन को यूनियन का चंदा लेने संबंधित पत्र सौंप उनके निलंबन को संविधान के विरुद्ध बताया है.
अध्यक्ष-महामंत्री को हटाने के लिए सौंपा पत्र. यूनियन से अध्यक्ष-महामंत्री को निलंबित किये जाने का पत्र कार्यकारी अध्यक्ष के खेमे की ओर से गुरुवार को उप श्रमायुक्त, डीसी, एसएसपी और टेल्को थाना को सौंपा गया. वहीं शुक्रवार को प्रबंधन को पत्र सौंपने की तैयारी है.
आज छुट्टी से लौटेंगे प्लांट हेड. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल शुक्रवार को छुट्टी से लौटेंगे. सबकी नजरें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड के आने पर हैं. दोनों तरफ की प्रक्रिया गलत, नहीं टिकेगा कोर्ट में मामला. ट्रेड यूनियन से जुड़े नेताओं का कहना है कि जिस तरह से दोनों तरफ से निलंबन को लेकर प्रक्रिया अपनायी गयी है वह पूरी तरह से गलत है. मामला कोर्ट में जाने से टिक नहीं पायेगा.
फिर नहीं बन जाये कमेटी मेंबर मोहरा. टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी सदस्यों में डर सता रहा है कि वे इस बार भी कहीं मोहरा नहीं बन जाये. कमेटी सदस्य कहते हैं कि अध्यक्ष के कहने पर पूर्व में उन्होंने ग्रेड वार्ता के लिए सेमिनार का बहिष्कार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें