21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में पहुंचे 100 के नोट

जमशेदपुर : शहर के कई बैंकों में सौ और दो हजार रुपये के नोट पहुंच गये हैं. हालांकि, बिष्टुपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सिर्फ बुधवार तक के ही नोट उपलब्ध हैं. अगर बुधवार को यहां पैसे नहीं पहुंचे तो संकट गहरा सकता है. स्टेट बैंक के सारे ब्रांच और एटीएम बंद […]

जमशेदपुर : शहर के कई बैंकों में सौ और दो हजार रुपये के नोट पहुंच गये हैं. हालांकि, बिष्टुपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सिर्फ बुधवार तक के ही नोट उपलब्ध हैं. अगर बुधवार को यहां पैसे नहीं पहुंचे तो संकट गहरा सकता है. स्टेट बैंक के सारे ब्रांच और एटीएम बंद हो सकते हैं. जितना स्टॉक था, उसका इस्तेमाल हो चुका है. 40 करोड़ रुपये भी बांटे जा चुके हैं.

चूंकि, बिष्टुपुर की मुख्य शाखा में चेस्ट है, इस कारण आरबीआइ के गाइड लाइन के मुताबिक, एक से दूसरे चेस्ट में रुपये नहीं जा सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया के चेस्ट में 120 करोड़ रुपये आने के बाद सभी नोट वितरित कर दिये गये, लेकिन अन्य चेस्ट बैंकों में इसका पैसा नहीं आया है. स्थिति यह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिष्टुपुर शाखा से किसी अन्य बैंक को पैसे देने की स्थिति नहीं है. वैसे दूसरे बैंकों में एटीएम के लिए जरूर सौ रुपये के नोट पहुंचने वाले हैं. कुछ बैंकों को यह नोट पहुंच चुका है, लेकिन इसको गुप्त रखा गया है.

एटीएम के इंजीनियर शहर पहुंचे
एटीएम का केबिनेट बदलने या सौ के रुपये के ही केबिनेट को बढ़ाने के लिए एटीएम के इंजीनियरों का दस्ता शहर पहुंच चुका है. संभव हैे बुधवार से शहर के एटीएम को दुरुस्त करने का काम शुरू हो जाये. एटीएम दुरुस्त होने से लोग सभी तरह के नोट निकाल पायेंगे.
हमारे पास कैश का संकट है : एसबीआइ
हमारे पास कैश संकट आ सकता है. फिलहाल किसी तरह चलाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आरबीआइ से पैसा समय पर नहीं आया तो कैश वितरण रुक भी सकता है.
राजेश कुमार वर्मा, एजीएम, स्टेट बैंक मुख्य शाखा (चेस्ट ब्रांच)
कैश की कमी नहीं : सेंट्रल बैंक
कैश की कोई कमी नहीं है. बुधवार से सौ रुपये के नोट भी आ जायेंगे. पूरी स्थिति को लेकर रिजर्व बैंक खुद चिंतित है. लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है.
रामेश्वर रजक, चीफ मैनेजर, सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा (चेस्ट ब्रांच)
स्थिति सामान्य : बीओबी
शुरुआती दिनों की पैसों को लेकर परेशानियों के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है. बैंकों व एटीएम में लोगों की भीड़ कम हो रही है. पर्याप्त कैश भी आ रहे हैं. परेशानी जैसी कोई बात नहीं है. लोग परेशान न हों.
आरके मंडल, एजीएम, बीओबी (चेस्ट ब्रांच)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें