Advertisement
तीन माह राशन नहीं लेने पर कार्ड होंगे रद्द
एक माह तक राशन नहीं ले पाने की सरकार ने चिंता दूर की, उन्हें दूसरे माह आसानी से खाद्यान्न व केरोसिन मिलेगा जमशेदपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाने गये राशन कार्ड अौर उसमें मिल रहे खाद्यान्न व केरोसिन पर राज्य सरकार विशेष निगरानी रख रही है. इसमें लगातार तीन माह तक खाद्यान्न […]
एक माह तक राशन नहीं ले पाने की सरकार ने चिंता दूर की, उन्हें दूसरे माह आसानी से खाद्यान्न व केरोसिन मिलेगा
जमशेदपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाने गये राशन कार्ड अौर उसमें मिल रहे खाद्यान्न व केरोसिन पर राज्य सरकार विशेष निगरानी रख रही है. इसमें लगातार तीन माह तक खाद्यान्न व तेल नहीं लेने वाले कार्डधारियों की जांच की जायेगी.
गड़बड़ी पाये जाने या यहां नहीं रहने वाले कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द किया जायेगा. वहीं अर्हता रखने वाले लोगोंका नया राशन कार्ड बनाया जायेगा. यह जानकारी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दी. मंत्री सरयू राय ने कहा कि वैसे कार्डधारी, जिन्होंने एक माह के अंदर राशन नहीं लिया है, वे अगले माह जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन ले सकते हैं.
जीपीएस से जुड़े खाद्यान्न गोदाम व ट्रांसपोर्टर. मंत्री सरयू राय ने बताया कि राशनिंग में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लागू हो गया है. इसमें खाद्यान्न गोदाम के साथ-साथ ट्रांसपोर्टर आदि को जोड़ा गया है. खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के साथ राशनिंग सप्लाई सिस्टम को पारदर्शी के साथ अॉनलाइन क्लोज मॉनिटरिंग शुरू करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
तराजू में गड़बड़ी बंद होगी, बॉयोमीट्रिक से जुड़ेगी दुकान की वजन मशीन. मंत्री सरयू राय ने बताया कि अब जन वितरण प्रणाली की दुकान के तराजू में गड़बड़ी बंद होगी. बॉयोमीट्रिक सिस्टम से इ-पॉश मशीन के तहत वजन मशीन भी जोड़ा जायेगा. इससे पांच ग्राम भी हेरफेर होने से मशीन काम ही नहीं करेगी. इससे गड़बड़ी करने वाले दुकानदार की पोल खुल जायेगी.
पीडीएस कंट्रोल अॉर्डर से हटे एसडीओ, विभागीय पदाधिकारी देखेंगे कामकाज. मंत्री सरयू राय ने बताया कि पीडीएस कंट्रोल अॉर्डर से एसडीओ को हटा दिया गया है. अब विभागीय पदाधिकारी सारा कामकाज देखेंगे.
इसके अलावा खाद्य आयोग, ग्रिवांस सेल भी आम लोगों की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई करेंगे.
जविप्र की दुकानों में खुलेगा माइक्रो बैंक, होगी एटीएम की सुविधा
मंत्री सरयू राय ने कहा कि गरीब अौर आम लोगों की सुविधा के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकानों में माइक्रो बैंक व एटीएम की सुविधा मिलेगी. इससे गरीब व आम लोगों को बैंक जाने की बाध्यता खत्म हो जायेगी. राशन दुकान से पैसे के अलावा समान ले सकेंगे.
अब मिलेगा हल्का लाल रंग का नमक
राशन में मिलने वाले नमक का रंगा अब हल्का लाल होगा. लाल रंग होने की वजह इसका आयरनयुक्त होना है. राशन कार्ड पर मिलने वाले सरकारी नमक में अब तक आयोडीनयुक्त नमक ही मिलता था. लेकिन अब आपूर्ति होने वाले सरकारी नमक में आयोडिन के साथ आयरन भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement