Advertisement
कंपनी से सामान निकालने का करेंगे विरोध
जमशेदपुर : टायो रोल्स के कर्मचारी कंपनी से सामान बाहर ले जाने का विरोध करेंगे. अब तक कर्मचारियों की ओर से मौखिक विरोध हो रहा था. अब खुलकर सड़क पर कंपनी का सामान बाहर ले जाने का विरोध करेंगे. उक्त निर्णय रविवार को टायो संघर्ष संघर्ष समिति की बिष्टुपुर में आयोजित बैठक में लिया गया. […]
जमशेदपुर : टायो रोल्स के कर्मचारी कंपनी से सामान बाहर ले जाने का विरोध करेंगे. अब तक कर्मचारियों की ओर से मौखिक विरोध हो रहा था. अब खुलकर सड़क पर कंपनी का सामान बाहर ले जाने का विरोध करेंगे.
उक्त निर्णय रविवार को टायो संघर्ष संघर्ष समिति की बिष्टुपुर में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एसएन सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि कंपनी से समान निकालने की जानकारी सरायकेला- खरसावां जिले के डीसी, एसपी, गम्हरिया थाना प्रभारी, उप श्रमायुक्त जमशेदपुर को दे दी गयी है. पिछले दो तीन माह से कंपनी परिसर से ऑफिस के कागजात, स्क्रैप, मशीनरी, रोल्स आदि निकले जा रहे हैं. बैठक में सदस्यों को बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा क्लोजर नोटिस को अमान्य करार दिये जाने के बाद प्रबंधन द्वारा हाइकोर्ट जाने की संभावना पर हाइकोर्ट में कैवियएट दायर कर दिया गया है. ताकि कंपनी अगर हाइकोर्ट जाती है तो पहले यूनियन की बातों को सुना जाये. फिलहाल कंपनी की मंशा साफ नहीं है.
29 फरवरी को कंपनी बायफर में गयी. बायफर में अभी चेयरमैन केबुल मामले की सुनवाई के लिए नियुक्त हैं. इसके बावजूद कंपनी अगर सुनवाई की अपील करती है तो इस पर टायो संघर्ष समिति नजर रखेंगी. कंपनी के कर्मचारियों को बोनस दिलाने के लिए समिति ने उप श्रमायुक्त से बातचीत की है. राज्य स्थापना दिवस के बाद आशा है कि प्रबंधन के साथ इस मामले में बातचीत हो. अक्तूबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर किया. पहले 10 तारीख तक कर्मचारियों को वेतन मिल जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement