जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार ने शुक्रवार को जिले की कुल 55 पंचायतों को साक्षर बनाने का आदेश दिया है. जिले के ग्यारह प्रखंडों में पांच-पांच पंचायतों को साक्षर बनाने के लिए चयन करने के साथ इस पर काम शुरू करने को कहा है. इतना ही नहीं इन पांच पंचायतों के में स्कूलों में एक भी बच्चा ड्रॉप (नामांकन के बाद स्कूल नहीं छोड़ें) नहीं हो, इसका खासकर ध्यान रखकर साक्षर पंचायत बनाने का एक आदेश शुक्रवार को शिक्षा विभाग की बैठक में दिया.
बैठक में झारखंड स्थापना दिवस पर 15 नवंबर की सुबह सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकालने व शाम में सिदगोड़ा टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या आयोजन का निर्णय लिया गया. साथ ही 15 नवंबर के कार्यक्रम तय किये गये तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी. सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकालने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. सुबह 8.30 बजे बिरसानगर संडे मार्केट स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त एवं अन्य प्रशासनिक -पुलिस पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सुबह 9 बजे मानगो गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
शाम 6 बजे से सिदगोड़ा टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा एवं जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार को दी गयी है. इसी दिन प्रगति पुस्तिका का विमोचन भी किया जायेगा, जिसमें सभी सरकारी विभागों की वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये गये बेहतर कार्य अौर उपलब्धि को संकलित किया जायेगा. सभी सरकारी भवनों में 13 से 15 नवंबर तक सुंदर अौर व्यवस्थित विद्युत सज्जा करने का निर्देश दिया है. बैठक में एडीसी, आइटीडीए निदेशक, एनइपी निदेशक, डीआरडीए निदेशक, डीपीआरअो, सिविल सर्जन, कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.