14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

128 सीटों पर चुनाव नतीजों को प्रभावित करेंगे व्यापारी

जमशेदपुर: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) गैर राजनीतिक संस्था है. इसको राजनीतिक दल बनाने की मंशा नहीं है. लेकिन, व्यापारियों का प्रतिनिधि संसद में जायें, यह हम जरूर चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश भर के […]

जमशेदपुर: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) गैर राजनीतिक संस्था है.

इसको राजनीतिक दल बनाने की मंशा नहीं है. लेकिन, व्यापारियों का प्रतिनिधि संसद में जायें, यह हम जरूर चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश भर के 542 में से 128 सीटों पर चुनाव नतीजों को व्यापारी वर्ग प्रभावित करते हैं. ऐसी झारखंड की भी कई सीटें हैं. एक -दो राज्यों को छोड़ सारे राज्यों में व्यापारी अपना प्रतिनिधि चुनने में प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं. यह सव्रे रिसर्च टीम ने किया है. श्री खंडेलवाल ने बताया कि इस बार 27 और 28 फरवरी के अधिवेशन में सबकी बातों को सुना जायेगा. अगर कोई भी दल उनके पक्ष में काम नहीं करेगा तो वे लोग खुद चुनावी समर में कूदेंगे और अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. चार या पांच व्यापारी प्रतिनिधि भी संसद में पहुंच जायें तो हमारी आवाज संसद तक आसानी से पहुंच पायेगी.

27-28 के अधिवेशन के बाद तय होगी दिशा
श्री खंडेलवाल ने बताया कि नयी दिल्ली में 27 व 28 फरवरी को होने वाले व्यापारियों के अधिवेशन में नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे. दूसरे दिन राहुल गांधी को बुलाया गया है. कपिल सिब्बल से लेकर हर राजनीतिक दल के लोगों को आमंत्रित किया गया है. अधिवेशन में किसी को राजनीतिक भाषण नहीं देने दिया जायेगा. भाषण के पहले अपनी डिमांड रखेंगे. जो डिमांड पूरा करेगा, उनकी बातों को रिकॉर्ड करेंगे और तब तय करेंगे कि किसे वोट देना है.

कैट अध्यक्ष ने व्यापारियों को संबोधित किया. नयी दिल्ली में 27-28 फरवरी को राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन होना है, उसी की तैयारियों के सिलसिले में सभी को आमंत्रित करने और सहयोग लेने के लिए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल शहर आये थे. मंगलवार को उन्होंने बिष्टुपुर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में व्यापारियों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें