Advertisement
वोटर लिस्ट में बूथ केंद्र की गड़बड़ी से चकराये मतदाता
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में वोटर लिस्ट बनाने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत छोटागोविंदपुर के 17 बूथों के लिस्ट में अौर तैयार वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र के नाम में अंतर है. सूत्रों के मुताबिक जुगसलाई विधानसभा के बूथ लिस्ट में मतदान केंद्र […]
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में वोटर लिस्ट बनाने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत छोटागोविंदपुर के 17 बूथों के लिस्ट में अौर तैयार वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र के नाम में अंतर है.
सूत्रों के मुताबिक जुगसलाई विधानसभा के बूथ लिस्ट में मतदान केंद्र का नाम सही दर्ज है, लेकिन वोटर लिस्ट में 15-20 किलोमीटर दूर हाइवे इलाके के मतदान केंद्र का नाम अंकित कर दिया गया है.
सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी बना कारण. जिले के बूथ लिस्ट के मुताबिक वोटर लिस्ट के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण वोटर लिस्ट में प्रथम पृष्ठ पर गलत बूथ का नाम अंकित हो गया है. कई बूथों के वोटर लिस्ट में पुराने बूथ का नाम ही रह गया है. जबकि इंट्री नये बूथों की हुई थी.
जिले के सभी छह विधानसभा के दो हजार बूथों के नाम में गड़बड़ी. सूत्रों के मुताबिक जिले के छह विधानसभा के दो हजार से ज्यादा बूथों के नाम में गड़बड़ी हुई है अौर इतना ही नहीं जिला निर्वाचन विभाग की अोर से उसे सभी राजनीतिक दलों को दे भी दिया गया. बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र के गलत नाम अंकित होने से वोट डालने मतदाता कहां जायेंगे इसे लेकर भ्रम उत्पन्न हाे गया है.
ऐसे पकड़ा मामला
पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने राजनीतिक दलों के साथ बूथ लिस्ट के साथ अध्यतन वोटर लिस्ट की जानकारी देने के लिए बैठक की थी. बैठक में बूथ लिस्ट अौर वोटर लिस्ट के बंडल सभी राजनीतिक दलों को दिया गया, जिसकी जांच में गड़बड़ी पायी गई है.
वोटर लिस्ट के प्रथम पृष्ट में अंकित मतदान केंद्र के नाम में गड़बड़ी की बात सही है. यह गड़बड़ी मुख्यालय स्तर पर सॉफ्टवेयर से हुई है. उसे सही करने का काम जल्द किया जायेगा. फिर नया व शुद्ध वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा. गायत्री दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement