इन लोगों का मानना है कि सायरस मिस्त्री व टीम के फैसले के कारण जापानी तकनीक वाली कंपनी टायो बंद की जा रही है और इसमें षड़यंत्र है. दूसरी ओर, वीएसएस (वोलंटरी सेपरेशन स्कीम) लेने वाले कर्मचारियों को मैनेजमेंट की ओर से अब तक इलाज के लिए किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसका एक्सटेंशन करने का वादा किया गया था, लेकिन यह एक्सटेंशन नहीं किया गया है.
अब तो ऑथोराइजेशन भी नहीं दिया जा रहा है, ताकि लोगों का इलाज टीएमएच में हो सके. चूंकी, क्लोजर पर ही रोक लग चुका है, इस कारण कर्मचारी भी मेडिकल बुक को सरेंडर करने के मूड में नहीं हैं.