इस संबंध में ग्रामीणों ने एक मांग पत्र बीडीओ पारुल सिंह को सौंपा है. ग्रामीणों ने पंसस पर कार्रवाई करने की मांग की है. बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जिम्मेवारी बीपीआरओ मनोज कुमार झा को सौंपा है. संभवत: छठ पूजा के बाद दोनों पक्ष को हुरलुंग पंचायत भवन में बुलाकर मामले में पूछताछ की जायेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में संतोषी देवी, रामपोदो राय, पुष्पा देवी, बसंती प्रामाणिक, अंजू देवी, आरती कुमारी, भवानी कर्मकार, सविता कर्मकार समेत अन्य शामिल थे.
Advertisement
गैस कनेक्शन के लिए रुपये लेने पर हंगामा
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर व चूल्हा दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से 500 रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को हुरलुंग पंचायत के एक दर्जन महिला व पुरुष ने पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी पर गैस का कनेक्शन दिलाने के नाम पर […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर व चूल्हा दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से 500 रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को हुरलुंग पंचायत के एक दर्जन महिला व पुरुष ने पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी पर गैस का कनेक्शन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से 500 रुपये लेने का आरोप लगाया है.
गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिलाने के नाम पर रुपये की मांग करना गंभीर मामला है. बीपीआरओ मनोज कुमार झा को मामले की जांच का निर्देश दे दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– पारुल सिंह, बीडीओ जमशेदपुर प्रखंड
पंसस सुमित्रा देवी ने आरोप को बेबुनियाद बताया
पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी के नेतृत्व में भी हुरलुंग पंचायत की करीब 40 महिला बीडीओ पारुल सिंह से मिलीं. उन्हें मांग पत्र सौंपकर उनके ऊपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया कि उसने गैस का कनेक्शन दिलाने के नाम पर किसी भी ग्रामीण से एक भी रुपया नहीं लिया है. उनके समर्थन में दुर्गावती लोहार, पानसोरी देवी, कौशल्या कर्मकार, रतना लोहार, काजल बिरूल, बाली माझी, माधुरी कर्मकार, सुमन लोहार, संजू देवी समेत करीब 40 महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement