17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: डीसी ने छठ घाटों का किया दौरा, दिये कई निर्देश, घाटों पर बनेंगे चेंजिंग रूम

आदित्यपुर: नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. यह जानकारी जिले के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान, राम मड़ैया, पथ संख्या 7 व 32 तथा कुलुपटांगा घाट के निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद को विशेष रूप से […]

आदित्यपुर: नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. यह जानकारी जिले के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान, राम मड़ैया, पथ संख्या 7 व 32 तथा कुलुपटांगा घाट के निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद को विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. घाटों व रास्तों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के कारण फिर से सफाई होगी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. सभी घाटों के पास उपलब्ध स्थान पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
स्वयंसेवी संस्थाओं से घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने कहा गया है. यह काम जिला प्रशासन द्वारा भी किया जायेगा. घाटों के निरीक्षण में एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार, अग्निशमन अधिकारी कुमार शैलेंद्र, नप अध्यक्ष राधा सांडिल, उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, नगर परिषद के इओ सुरेश यादव, एइ कौशलेश कुमार, पार्षद राजमनी देवी, विनीता अविनाश, पुरेंद्र नारायण सिंह, मनोज राय, सुरेश धारी आदि शामिल थे.
खतरा का निशान बनाया जायेगा
सापड़ा, कुलुपटांगा व जयप्रकाश उद्यान आदि वैसे छठ घाटों पर जहां नदी में पानी अधिक है वहां लोगों को आगाह करने के लिए पानी में खतरा का निशान बनाया जायेगा. ऐसे स्थानों पर गोताखोर की व्यवस्था रहेगी. पथ संख्या 32 में सहायता व स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. प्रशासन का प्रयास होगा कि खतरनाक घोषित किये गये बाबाकुटी घाट पर लोग नहीं जायें.
सुरक्षा में तैनात होंगे 400 जवान : एसपी
छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे जिला में 400 पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. एसपी इंद्रजीत माहथा के अनुसार सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. पुलिस के 100 जवान मुख्यालय से आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें