Advertisement
छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, रास्ते पर पत्थर
जमशेदपुर. डीसी अमित कुमार व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू अधिकारी संग सोमवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट समेत शहर के आधा दर्जन प्रमुख छठ घाटों को निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं को छठ घाट तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो, घाट की साफ-सफाई, घाट के अलावा घाट जाने वाले रास्ते की मरम्मत, नदी घाट पर […]
जमशेदपुर. डीसी अमित कुमार व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू अधिकारी संग सोमवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट समेत शहर के आधा दर्जन प्रमुख छठ घाटों को निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं को छठ घाट तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो, घाट की साफ-सफाई, घाट के अलावा घाट जाने वाले रास्ते की मरम्मत, नदी घाट पर रोशनी का इंतजाम आदि को लेकर डीसी ने जुस्को समेत सभी कॉरपोरेट कंपनियों के पदाधिकारी, निकायों के विशेष पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सभी घाट को छठ के पूर्व चकाचक करने का आदेश दिया गया.
पेयजल के लिए कंट्रोल नंबर जारी
जमशेदपुर. सोमवार को डीसी ने छठ में पेयजलापूर्ति के लिए कंट्रोल रूम गठित किये हैं. इसमें जमशेदपुर अक्षेस का 9835951319 (पी कुजूर), 9234555743 जुस्को (एस हलधर) का नंबर जारी किये गये हैं.
डीसी ने की बैठक, दिया निर्देश
सोमवार को डीसी अमित कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में छठ घाटों में मौलिक सुविधा, साफ-सफाई, रोशनी, सड़कों को मरम्मत आदि को लेकर निकाय के विशेष पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, सिविल डिफेंस आदि के प्रतिनिधि के साथ बैठक की.
सुवर्णरेखा घाट : रास्ते पर पत्थर
साकची सुवर्णरेखा नदी घाट पर डीसी ने सफाई को लेकर असंतोष जताया. नदी घाट जाने वाले रास्तों पर काफी पत्थर थे. डीसी ने रास्ता समतल कर बालू डालने का निर्देश दिया. इसकेलिए जुस्को पदाधिकारियों के अलावा जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को तत्काल पहल करने को कहा.
मानगो वर्कर्स कॉलेज : घाट उबड़-खाबड़
मानगो वर्कर्स कॉलेज सुवर्णरेखा नदी घाट जाने का रास्ता दुरुस्त करने का आदेश डीसी ने दिया. घाट के पास समतल रास्ते नहीं हैं. इसके अलावा घाट जाने वाले रास्ते अौर घाट पर काफी कंकड़-पत्थर भी हैं. डीसी ने घाट तक समूचे रास्ते को समतलीकरण करने व बालू डालने का अादेश दिया.
बारीडीह घाट : अवैध घेराबंदी
डीसी ने बारीडीह घाट जाने के रास्ते में सरकारी जमीन का अवैध रूप से घेराबंदी किया गया है. डीसी ने उसे अॉन स्पॉट तोड़ने अौर वहां छठ के दौरान गाड़ियों का पार्किंग बनाने का भी आदेश दिया. इसके अलावा डीसी ने बारीडीह नदी में खतरनाक जोन (डूब क्षेत्र) के समीप सावधान संदेश देने वाला बोर्ड लगाने का भी आदेश दिया.
सूर्य मंदिर : सफाई का आदेश
डीसी ने सिदगोड़ा सूर्यमंदिर घाट में गंदा पानी हटाने, साफ पानी का इंतजाम करने का आदेश अक्षेस को दिया. डीसी ने यहां आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ व पार्किंग की व्यवस्था को निर्धारित करने की जिम्मेदारी एसएसपी व ट्रैफिक डीएसपी को दी है.
मानगो कुंवर बस्ती : रास्ता खराब
डीसी ने निरीक्षण में पाया कि मानगो कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी नदी घाट में भी काफी कंकड़-पत्थर हैं. इसे दुरूस्त करने के लिए मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को अावश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसके अलावा नदी घाट जाने वाली सीढ़ी को दुरुस्त करने सफाई को कहा ताकि लोगों को परेशानी न हो.
भुइयांडीह : गंदगी का अंबार
भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट में जहां-तहां मल-मूत्र व गंदगी देखकर नाराज डीसी ने तत्काल सफाई के आदेश दिये. उन्होंने यहां गंदगी फैलाने वालों पर पुलिस को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जगदीश प्रसाद यादव, जुस्को जीएम धनंजय मिश्रा आदि शािमल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement