यह नियुक्ति संविदा के आधार पर 31 मार्च 2017 तक के लिए होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (डीइओ) को सरकार की ओर से आदेश प्राप्त हुआ है. इसके बाद डीइओ कार्यालय में रोस्टर तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसे दीपावली बाद जल्द ही तैयार किया जायेगा.
जिले के नौ प्रखंडों में स्थित नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों में 90 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षिकाओं की नियुक्ति होगी. जानकारी के अनुसार नियुक्त होने वाली शिक्षिकाओं का ग्रेड पे 4800 रुपये और वेतनमान 9300 से 34,800 रुपये तक होगा. कस्तूरबा विद्यालयों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल व वाणिज्य विषय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति होनी है. उक्त प्रत्येक विषय में प्रत्येक विद्यालय में एक-एक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जानी है.