जमशेदपुर : साकची आमबागान मैदान के समीप इलाहाबाद बैंक के एटीएम में एक युवती से एटीएम कार्ड बदल कर खाता से 10,900 रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना गुरुवार की रात साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच की है. युवती विजय लक्ष्मी कुमारी के बयान पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. युवती ने बदला गया एटीएम कार्ड भी पुलिस को दिखाया. बदला एटीएम कार्ड सुभाष कर्मकार के नाम से था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे को अाधार बना कर मामले की जांच शुक्रवार को करेगी. जानकारी देते सोनारी कागलनगर एफ रोड नवलखा अपार्टमेंट निवासी विजय लक्ष्मी ने बताया कि वह अपने साथी रमेश हांसदा का एसबीआइ एटीएम कार्ड लेकर उक्त एटीएम में गयी थी. वहां गार्ड मौजूद था. एक युवती द्वारा रुपये निकालने के बाद वह अंदर काउंटर पर गयी. मशीन में एटीएम कार्ड डाला, लेकिन मशीन काम नहीं कर रही थी.
इस बीच पीछे से एक युवक घुसा और एटीएम कार्ड गलत तरीके से डालने की बात कहते हुए एटीएम पकड़ा और फिर कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम मशीन में डाल रुपये निकालने की बात कहते हुए चला गया. उन्होंने पिन डाला तो स्क्रीन पर गलत बताया गया. उनकी नजर कार्ड में पड़ी तो देखा कि युवक कार्ड बदल कर चला गया कुछ देरी के बाद रमेश हांसदा के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि दो बार में उक्त राशि की निकासी कर ली गयी है.