14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रेंटिस के लिए अस्थायी पदों पर निकली बहाली

पहली बार गैर कर्मचारी पुत्रों को भी दिया गया मौका जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में अब गैर कर्मचारी पुत्र भी अस्थायी कर्मचारी बन सकते हैं. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर मदर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अस्थायी कर्मचारी के तौर पर पहली बार बहाली निकाली गयी है. टाटा मोटर्स या […]

पहली बार गैर कर्मचारी पुत्रों को भी दिया गया मौका
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में अब गैर कर्मचारी पुत्र भी अस्थायी कर्मचारी बन सकते हैं. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर मदर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अस्थायी कर्मचारी के तौर पर पहली बार बहाली निकाली गयी है. टाटा मोटर्स या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी सर्टिफिकेट धारक आवेदन कर सकते हैं. इससे संबंधित सर्कुलर रविवार की शाम टेल्को लेबर ब्यूरो ऑफिस में लगाया गया. 1 नवंबर 2016 तक उम्र सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये. टाटा मोटर्स की सहायक कंपनियों में फुल टर्म अप्रेंटिस कर ज्वाइन कर चुके लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं. टाटा मोटर्स इम्पलाई वार्ड में जिनका रजिस्ट्रेशन है, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर है. 31 अक्तूबर को द्वितीय पाली में लिखित परीक्षा होगी. आवेदक को लिखित और मौखिक परीक्षा से होकर गुजरना होगा. परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों की मौखिक परीक्षा ली जायेगी. इसके उपरांत टाटा मोटर्स अस्पताल में मेडिकल जांच होगी.
प्रमाण पत्र में गड़बड़ी, कार्य में अनुपस्थित, शिफ्ट में बुलाने पर नहीं आने या कार्य से इनकार करने, दुराचार, अनुशासन हीनता, अनैतिक आचरण करते पाये जाने पर कंपनी कार्य से हटाने के लिए स्वतंत्र होगी. बहाल होने वाले कर्मचारियों को वेतन कंपनी के मापदंडों के आधार पर देने की बात बहाली सर्कुलर में कही गयी है. छुट्टी आवेदक को डिपार्टमेंटल हेड से मिलेगी. बहाल होने वाले आवेदक भविष्य में कंपनी में स्थायी नौकरी के लिए दावा नहीं कर सकते हैं. उनके दावे पर कंपनी कोई विचार नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें