Advertisement
लूटकांड पर नजर रख रहा था सीवान से गिरफ्तार वसीम
जमशेदपुर. बिष्टुपुर पुलिस ने टीआर टाइप में मछली गद्दी के मुंशी शिवजी साह को गोली मारकर 1.50 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कदमा शास्त्रीनगर निवासी सह भाजपा नेता राजू सिंह के भाई लालू सिंह को जेल भेज दिया है. इसी मामले के आरोपी को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी मोहन शर्मा […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर पुलिस ने टीआर टाइप में मछली गद्दी के मुंशी शिवजी साह को गोली मारकर 1.50 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कदमा शास्त्रीनगर निवासी सह भाजपा नेता राजू सिंह के भाई लालू सिंह को जेल भेज दिया है. इसी मामले के आरोपी को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी मोहन शर्मा को बिष्टुपुर बेलीबोधन वाला गैरेज के पास से पकड़ा है.
पुलिस ने मोहन शर्मा को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा है. बाद में लूटकांड में पुलिस मोहन शर्मा को रिमांड करेंगी. पुलिस सिवान से गिरफ्तार जुगसलाई निवासी वसीम उर्फ जग्गा तथा बंटी से पूछताछ कर रही है. गिरोह से जुड़े अन्य कुछ साथियों की तलाश में रविवार को दिन में जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस सीवान से गिरफ्तार दोनों को सोमवार को जेल भेजेगी. इधर, गिरफ्तार वसीम ने पुलिस को बताया कि तीन दिनों पूर्व कोर्ट में पुराने मामले में सरेंडर करने वाले कदमा निवासी मोहित शर्मा ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है. लूटकांड के समय वह मोबाइल फोन से अपने साथियों के संपर्क में था. यदि घटना के समय पब्लिक मोहित शर्मा पर हमला करती तो वह बीच बचाव के आगे आता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. लूटकांड के बाद वह मोहित के फरार होने के बाद घटनास्थल से हट गया.
पुलिस उसकी तलाश करने लगे, जिसके बाद वह भागकर सीवान पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसे सीवान से पकड़ लिया. मालूम हो कि 16 अक्तूबर को सुबह लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में शिवजी साह के बयान पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement