18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-पॉश मशीन: खाद्यान्न वितरण के बावजूद आवंटन में नहीं दिख रही कटौती, त्रुटि सुधारेगा कंट्रोल रूम

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम की राशनिंग में शुरू हुए बॉयोमीट्रिक सिस्टम (इ-पॉश मशीन व उससे जुड़ी चीजों के लिए) में त्रुटि के सुधार के लिए जिला प्रशासन जमशेदपुर में एक कंट्रोल रूम खोला है. कंट्रोल रूम में हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स विजन टेक के सर्विस इंजीनियर विक्रम सवैया (मोबाइल नंबर : 9955466501), अौर अनिरुद्ध मंडल (7004549545) की […]

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम की राशनिंग में शुरू हुए बॉयोमीट्रिक सिस्टम (इ-पॉश मशीन व उससे जुड़ी चीजों के लिए) में त्रुटि के सुधार के लिए जिला प्रशासन जमशेदपुर में एक कंट्रोल रूम खोला है. कंट्रोल रूम में हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स विजन टेक के सर्विस इंजीनियर विक्रम सवैया (मोबाइल नंबर : 9955466501), अौर अनिरुद्ध मंडल (7004549545) की प्रतिनियुक्त की गयी है.

यह कंट्रोल रूम कार्यालय अवधि में काम करेगा. कंट्रोल रूम में राशनिंग सिस्टम से जुड़ी समस्या व अन्य शिकायतों को दर्ज करने के साथ ही उसे दुरुस्त करने का काम किया जायेगा. यह कंट्रोल रूम साकची पुराना कोर्ट स्थित जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय में खुला है. मंगलवार को पहले दिन कुल चार शिकायतें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत दर्ज की गयी है.

चारों शिकायत अलग-अलग जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों ने दर्ज करवायी है. चारों शिकायतों में एक तरह की समस्या है कि खाद्यान्न बांटने के बावजूद जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के पास मौजूद इ-पॉश मशीन में खाद्यान्न आबंटन से कटौती शो नहीं कर रहा है. दो इ-पॉश मशीन खराब. 48 घंटे में बर्मामाइंस समेत एक अन्य क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की इ-पॉश मशीन के बंद होने का पता चला है. इसकी शिकायत होने पर कंट्रोल रूम से एक मशीन को चालू किया गया है, लेकिन दूसरी मशीन के मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट का पता चला है.

बॉयोमीट्रिक सिस्टम लागू होने के बाद इ-पॉश मशीन में चार शिकायतें मिली हैं. खाद्यान्न देने के बाद जविप्र दुकानदारों के कुल आवंटन में कार्डधारी को दिये खाद्यान्न की कटौती नहीं हो रही है. इसे जल्द ठीक किया जायेगा. विक्रम सबैया, सर्विस इंजीनियर, मेसर्स विजन टेक, हैदराबाद.
इनकी शिकायत दर्ज
चंद्रशेखर सिंह, जविप्र दुकानदार
विश्वनाथ शर्मा, जविप्र दुकानदार
कामेश्वर सिंह, जविप्र दुकानदार
उदय प्रताप सिंह, जविप्र दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें