जमशेदपुर: मंगलवार को बिजली विभाग ने जुगसलाई के अंतर्गत बिजली बिल बकाये रखने वाले चार अौद्योगिक कंपनियों पर कार्रवाई की. इसके तहत सभी औद्योगिक कंपनियों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जिन औद्योगिक कंपनियों के कनेक्शन काटे गये, उनमें जुगसलाई क्षेत्र में संचालित जाकिरउल्लाह खान, अभिषेक तिवारी, रेहान हुसैन तथा असगर अली की कंपनी शामिल हैं. यह कार्रवाई जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ इमरान मुर्तजा के नेतृत्व में की गयी.
अभियान में सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल था. अभियान से क्षेत्र में अधिक बजली बिल बकाया रखने वालों मेंं हड़कंप मच गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार संभावना है कि विभाग का यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा.