यूनियन कार्यालय में महामंत्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में दोपहर ढाई बजे से मीटिंग हुई. इसमें सदस्यों ने ग्रेड पर अपने विचार रखे. बैठक में उपाध्यक्ष मनोज सिंह, रामाकांत करूआ, कोषाध्यक्ष सम्राट चक्रवर्ती, सहायक सचिव धीरज सिंह, प्रभाकर सिंह, कृष्णा राव, रंजन सिंह, आइआर मूर्ति राजू, रमेश कुमार मौजूद थे.
Advertisement
वेज रिवीजन तक एक घंटा यूनियन में बैठेंगे सभी मेंबर
जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के सभी पदाधिकारी और कमेटी मेंबर ग्रेड रिवीजन होने तक प्रतिदिन एक घंटा (दोपहर में 2 से 3 बजे ) यूनियन कार्यालय में बैठेंगे. साथ ही प्रबंधन के साथ हुई बैठक से जुड़ी जानकारी कोषाध्यक्ष सम्राट चक्रवर्ती कमेटी मेंबरों को देते रहेंगे. उक्त निर्णय सोमवार को यूनियन की कमेटी […]
जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के सभी पदाधिकारी और कमेटी मेंबर ग्रेड रिवीजन होने तक प्रतिदिन एक घंटा (दोपहर में 2 से 3 बजे ) यूनियन कार्यालय में बैठेंगे. साथ ही प्रबंधन के साथ हुई बैठक से जुड़ी जानकारी कोषाध्यक्ष सम्राट चक्रवर्ती कमेटी मेंबरों को देते रहेंगे. उक्त निर्णय सोमवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग में लिया गया.
दस मिनट में निकल गये कार्यकारी अध्यक्ष
कमेटी मीटिंग में भी कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अहमद सेराजी और महामंत्री महामंत्री अरुण कुमार सिंह के बीच का मनमुटाव सामने आ गये. बैठक शुरू होने के दस मिनट के अंदर ही एहसान अहमद सेराजी, सहायक सचिव शशि शेखर, कमेटी मेंबर राजू प्रसाद बिना सुझाव दिये बैठक छोड़ चले गये. दूसरी तरफ कमेटी मेंबर चंद्रभूषण पांडेय ने बैठक के मिनट्स पर रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. शहर से बाहर होने के कारण कमेटी मीटिंग में सुशील श्रीवास्तव, सुमित कुमार, अजीत सिंह मौजूद नहीं थे. जबकि तपन कुमार महंती बैठक में नहीं आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement