7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को वर्कर्स यूनियन: ऑफिस बियरर्स की बैठक में सदस्यों ने उठायी मांग, ग्रेड वार्ता की कमेटी में हो बदलाव

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बोनस समझौता के बाद सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर्स की पहली बैठक में प्रबंधन के साथ ग्रेड रिवीजन पर वार्ता के लिए कमेटी में बदलाव करने की मांग उठी. सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष, महामंत्री को भी ग्रेड वार्ता कमेटी में शामिल नहीं किया जाये. पूर्व […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बोनस समझौता के बाद सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर्स की पहली बैठक में प्रबंधन के साथ ग्रेड रिवीजन पर वार्ता के लिए कमेटी में बदलाव करने की मांग उठी. सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष, महामंत्री को भी ग्रेड वार्ता कमेटी में शामिल नहीं किया जाये. पूर्व में बोनस वार्ता के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी में अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, उपाध्यक्ष आकाश दुबे और सहायक सचिव नवीन शामिल थे. सदस्यों का कहना था कि नयी कमेटी बनायी जाये. जिसमें ये सभी पदाधिकारी न हों.
बोनस पर मंथन से लेकर ग्रेड वार्ता तक हुई चरचा : बैठक की शुरुआत में बोनस समझौते पर चर्चा हुई. बोनस को लेकर प्रबंधन के साथ आखिरी वार्ता में नहीं जाने और ऑफिस बियररों को यूनियन ऑफिस से देर रात बोनस का प्रतिशत और स्थायीकरण की संख्या बढ़ाने के नाम पर ले जाने का भी मामला उठा. कुछ सदस्यों ने कहा कि सदस्यों को वार्ता में जाकर अपनी बातों को प्रबंधन के समक्ष मजबूती के साथ रखना चाहिये था. बैठक में कंपनी के अंदर और हॉस्पिटल कैंटीन, ग्राम विकास और टेल्को क्लब में कमेटी गठन का पत्र निर्णय के बाद भी महामंत्री प्रकाश कुमार द्वारा नहीं भेजे जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी.
ब्लैक लिस्टेड को आवास आवंटन पर नजर : कंपनी और यूनियन में चरचा है कि अगर ब्लैक लिस्टेट ऑफिस बियररों को क्वार्टर आवंटन हुआ तो वे वे भी उसी आधार पर आवेदन करेंगे. कंपनी से आवंटित क्वार्टर भाड़ा में दिया हुआ पाये जाने पर प्रबंधन ने कई कर्मचारियों को ब्लैक लिस्टेट कर क्वार्टर खाली करा दिया था. ऐसे कर्मचारियों को अब तक क्वार्टर आवंटन नहीं हो रहा था. इनमें यूनियन के भी कुछ पदाधिकारी भी शामिल है.
महामंत्री रांची में , अध्यक्ष निजी काम में व्यस्त
बैठक की शुरुआत होते ही अध्यक्ष, महामंत्री के नहीं आने पर चर्चा हुई. फोन करने पर पता चला कि महामंत्री प्रकाश कुमार रांची में हैं और अध्यक्ष अमलेश कुमार ने निजी काम से बैठक में नहीं आ रहे हैं. इस पर ऑफिस बियररों ने नाराजगी जतायी. कहा कि बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहना अच्छी परंपरा नहीं है.
40 मिनट देर से शुरू हुई बैठक
ऑफिस बियरर की बैठक 40 मिनट देर से शुरू हुई. साढ़े नौ बजे से दस बजकर दस मिनट तक अध्यक्ष, महामंत्री के आने का इंतजार किया गया. लेकिन अध्यक्ष, महामंत्री, सहायक सचिव नवीन, उपाध्यक्ष आकाश दुबे, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा सहित कुछ और पदाधिकारी बैठक में नहीं आये. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के आने के बाद बैठक सुबह दस बजकर दस मिनट पर शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें