23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन मिला नहीं, जारी हो गयी रसीद

जमशेदपुर: राशनिंग में बॉयोमीट्रिक सिस्टम लागू होने के 48 घंटे बाद ही पहली परेशानी काशीडीह लाइन नंबर एक स्थित हेमंत कुमार की जनवितरण प्रणाली दुकान में आयी. कार्डधारी नंदन कुमार शर्मा ने इ-पॉश मशीन पर जैसे ही अंगूठा लगाया उन्हें खाद्यान्न लेने संबंधी रसीद जारी हो गयी. जबकि उक्त दुकानदार का अक्तूबर माह में खाद्यान्न […]

जमशेदपुर: राशनिंग में बॉयोमीट्रिक सिस्टम लागू होने के 48 घंटे बाद ही पहली परेशानी काशीडीह लाइन नंबर एक स्थित हेमंत कुमार की जनवितरण प्रणाली दुकान में आयी. कार्डधारी नंदन कुमार शर्मा ने इ-पॉश मशीन पर जैसे ही अंगूठा लगाया उन्हें खाद्यान्न लेने संबंधी रसीद जारी हो गयी. जबकि उक्त दुकानदार का अक्तूबर माह में खाद्यान्न का स्टॉक शून्य है, लेकिन इ-पॉस मशीन खाद्यान्न (गेहूं, चीन, नमक) के स्टॉक होने की जानकारी दे रही थी.
क्या है समस्या
इ-पॉश मशीन से एक बार खाद्यान्न का उठाव कर लेने की रसीद निकल जाने के बाद अक्तूबर माह में खाद्यान्न का स्टॉक आने पर उस कार्डधारी की दोबारा रसीद नहीं निकलेगा. ऐसे में उसे राशन भी नहीं मिलेगा. दुकानदार ने इसकी शिकायत एमओ अौर कंपनी के इंजीनियर से की है. जल्द ही इंजीनियर फाल्ट को दूर करेंगे.
बॉयोमीट्रिक सिस्टम के लिए मिले दस लाख
जमशेदपुर. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राशनिंग सिस्टम को अप-टू-डेट करने के लिए दस लाख रुपये का फंड दिया है. इस फंड से एनआइसी (डिस्ट्रिक इंफॉरमेशन सिस्टम)इ-पॉस से जुड़े सर्वर की क्षमता को बढ़ायेगी. प्रयास होगा कि सर्वर में अतिरिक्त स्थान बनाया जायेगा ताकि इ-पॉस मशीन के संचालन में तेजी आये. रविवार को राशनिंग में बॉयोमीट्रिक सिस्टम लागू किया गया है. सेंट्रल सर्वर के सही तरीके से काम नहीं करने के कारण इ-पॉश मशीन धीमा चल रहा है. मंत्री ने तत्काल सिस्टम को अप-टू-डेट करने का निर्देश दिया है.
कार्डधारी को परेशान होने की जरूरत नहीं. अक्तूबर माह में यदि बिना खाद्यान्न मिले रसीद इ-पॉश मशीन से निकली है, तो ऐसे कार्डधारी को राशन दिया जायेगा. यह गड़बड़ी क्यों अौर कैसे हुई, इसे भी देखा जायेगा.
डीके तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें