अधिकतर फायरिंग रात आठ से साढ़े नौ बजे के बीच ( बुधवार को प्रसन्नजीत पर हुई फायरिंग को छोड़ कर) हुई है. प्रभात खबर ने इस अवधि में पीसीआर वैन अौर टाइगर मोबाइल की मौजूदगी का जायजा लिया, तो पाया कि पीसीआर वैन हमेशा की तरह मानगो चौक (रात 9 बजे) पर ही खड़ी मिली, जबकि मानगो चौक से कालिकानगर चौक के बीच एक भी टाइगर मोबाइल नहीं था.
Advertisement
मानगो गैंगवार की चपेट में, लगातार हो रही है गिरफ्तारी, फिर भी नहीं थम रही फायरिंग, सफारी मिले या बाइक, नहीं हुआ क्राइम कंट्रोल
जमशेदपुर: जिला पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने के लिए टाटा सफारी (पीसीआर वैन) अौर बाइक (टाइगर मोबाइल) दिये गये हैं, लेकिन ये क्राइम कंट्रोल में विफल साबित हो रहे हैं. मानगो में गैंगवार के कारण लगातार हो रही फायरिंग की घटना से यही बात सामने आ रही है. पीसीआर वैन अौर टाइगर मोबाइल सिर्फ हेलमेट-कागजात […]
जमशेदपुर: जिला पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने के लिए टाटा सफारी (पीसीआर वैन) अौर बाइक (टाइगर मोबाइल) दिये गये हैं, लेकिन ये क्राइम कंट्रोल में विफल साबित हो रहे हैं. मानगो में गैंगवार के कारण लगातार हो रही फायरिंग की घटना से यही बात सामने आ रही है. पीसीआर वैन अौर टाइगर मोबाइल सिर्फ हेलमेट-कागजात जांच अौर बत्ती जलाते हुए चक्कर लगाने तक सीमित हैं, जबकि अपराधी हमेशा फायरिंग कर फरार हो रहे हैं. मानगो में अधिकांश फायरिंग की घटना मानगो बाजार ( हीरा होटल चौक) से लेकर कालिका नगर चौक के बीच हुई है, लेकिन अधिकांश समय पीसीआर वैन ( नंबर 2) मानगो चौक पर ही खड़ी रहती है.
जमीन खरीद-बिक्री को लेकर शुरू हुई दुश्मनी गैंगवार में तब्दील
मानगो में सक्रिय तीन अपराधी गिरोह तड़ीपार अमरनाथ सिंह गिरोह, जेल में बंद गुड्डू पांडेय गिरोह तथा जेल में बंद गणेश सिंह अौर फरार साथी राजा सिंह गिरोह के बीच सरकारी अौर आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर शुरू हुई दुश्मनी अब वर्चस्व की लड़ाई में बदल गयी है, जिसके कारण लगातार फायरिंग की घटना हो रही है. पुलिस दो-तीन अपराधियों को पकड़ कर ला रही है अौर पूछताछ कर राज उगल रही है अौर कुछ ही दिनों के अंदर फायरिंग की घटना हो जा रही है. जानकारों के अनुसार हर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर गिरोह की मॉनिटरिंग अौर छापेमारी कर रहे हैं, इसके बावजूद गैंगवार-फायरिंग की घटना नहीं रुक रही है.
फरार सिंटू सिंह-राजा शर्मा बने हैं पुलिस के लिए चुनौती
गुड्डू पांडेय गिरोह से जुड़ा अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू सिंह की पुलिस को आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में तलाश है. पुलिस एक अोर उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है, दूसरी अोर वह फायरिंग कर भाग जा रहा है. सिंटू सिंह पर आदित्यपुर में कांग्रेसी नेता शान बाबू की हत्या, गणेश सिंह के भाई प्रशांत सिंह पर फायरिंग, प्रसन्नजीत मंडल पर फायरिंग समेत कई मामले दर्ज हैं अौर वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. दूसरी अोर इंद्रजीत सिंह की हत्या समेत कई मामलों में वांछित राजा शर्मा भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. राजा शर्मा जेल में बंद गणेश शर्मा का साथी माना जाता है अौर सिंटू सिंह पर चेपापुल के पास हुई फायरिंग में उसका नाम उभरा था, लेकिन पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सिंटू सिंह अौर राजा शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मिल कर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं वहीं दूसरी अोर अमरनाथ सिंह गिरोह भी क्षेत्र में सक्रिय है.
बिगड़ रहे हैं नवयुवक, चितिंत हैं अभिभावक
डिमना रोड अौर उलीडीह में हो रहे है गैंगवार के कारण डिमना रोड अौर उलीडीह क्षेत्र के कम उम्र के नवयुवक चपेट में आ रहे हैं. क्षेत्र में सक्रिय तीनों गिरोह के सदस्य अपने साथ कम उम्र के युवकों को जोड़ रहे हैं अौर किसी ने किसी अपराध में संलिप्तता सामने आने के बाद एक अोर उसका भविष्य खराब हो रहा है, वहीं दूसरी अोर दोस्ती के कारण बच्चों के बिगड़ने के कारण क्षेत्र के अभिभावक चिंतित हैं. पिछले दिनों एक स्कूल बैग से दो पिस्तौल मिलने की घटना इसी गिरोह से जुड़ा होने की बात सामने आयी थी.
गैंगवार में परिवार को निशाना बनाने का नया प्रचलन
शहर में पुराने आपराधिक गिरोह के बीच अनेकों बार गैंगवार हुए हैं, लेकिन कभी किसी के परिवार के सदस्य पर हमला नहीं किया गया, लेकिन हाल के दिनों में हुई घटना में परिवार के सदस्यों पर हमले की घटना का प्रचलन शुरू हो गया है. जानकारों के अनुसार जुगसलाई अौर गरमनाला गिरोह के बीच गैंगवार में गोलीकांड की कई बड़ी घटनायें हुईं जिसमें कई लोग मारे गये थे, लेकिन दोनों गिरोह ने गिरोह से जुड़े किसी सदस्य के परिवार को निशाना नहीं बनाया था. पिछले दिनों मानगो में हुए गैंगवार में गणेश सिंह के भाई प्रशांत सिंह, बिट्टू सिंह के भाई नन्हे सिंह अौर अब राजीव मंडल के चचेरे भाई प्रसन्नजीत मंडल पर फायरिंग की घटना हुई है.
गैंगवार में फायरिंग की 11 घटनायें हो चुकी हैं मानगो में
मानगो में चल रहे गैंगवार में एक साल में फायरिंग की ग्यारह घटनायें अब तक हो चुकी हैं. घटना की शुरुआत सबसे पहले अमरनाथ सिंह के भाई शक्ति सिंह पर एनएच पर फायरिंग से हुई. इसके जवाब में डिमना रोड निरंजन सिंह काॅम्प्लेक्स पर फायरिंग को अंजाम दिया गया. इसके बाद एक-एक कर लगातार फायरिंग की घटना होती जा रही है. अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू सिंह पर चेपापुल के पास फायरिंग हुई थी जिसमें विरोधी राजा शर्मा का नाम आया था, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी. पुलिस दो-चार युवकों को पकड़ रही है अौर गिरोह के नये सदस्य घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती प्रदान कर दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement