गाेलमुरी स्थित संत जाेसेफ महागिरजा में बिशप स्वामी समेत शहर के अन्य सभी पुराेहिताें की उपस्थिति में मिस्सा बलिदान कर सामूहिक प्रार्थना की गयी. फादर कामिल हेंब्रम ने बताया कि फादर कार्ल डिंचर का जन्म 22 सितंबर 1927 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1945 में सोसाइटी अॉफ जीसस ज्वाइन किया. इस दौरान कई शैक्षणिक संस्थानों में वे अहम पद पर रहे. वर्ष 1961 में उन्होंने मदर टेरेसा से मानगो यीशु भवन में मुलाकात की. जमशेदपुर दाैरे पर आयीं मदर टेरेसा खुद फादर डिंचर से मिलने मानगाे स्थित यीशु भवन में गयी थी. बाद में मदर टेरेसा से अक्सर सेवा कार्यों को लेकर उनकी मुलाकात होती अौर वे उन्हें सलाह भी देते थे.
फादर कार्ल डिंचर को उनके द्वारा किये गये कार्यों की वजह से 2 दिसंबर 2001 में मोस्ट आउट स्टैंडिंग कैथलिक अवार्ड से भी नवाजा गया था. फादर कार्ल ने जमशेदपुर, चाईबासा, पुरुलिया अौर धनबाद में अपनी सेवा दी.