जमशेदपुर: बार- बार सूचित करने के बावजूद कई कॉलेज के प्राचार्यो द्वारा प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए विवरणी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिला कल्याण पदाधिकारी एफ बारला ने एक दर्जन कॉलेजों को नोटिस भेजा है. जिसमें विवरणी नहीं भेजने पर कल्याण विभाग के ई पोर्टल से नाम हट जाने और योग्य छात्र-छात्रओं के छात्रवृत्ति से वंचित होने की बात कही गयी है.
आगे कहा है कॉलेजों को पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन सात शिक्षण संस्थानों ने ही विवरणी उपलब्ध करायी, जिसे अपलोड कर दिया गया है. जिन संस्थाओं का डाटा बेस अपलोड होगा, उन्हीं संस्थानों के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा. कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थाओं की विवरणी निर्धारित अवधि में अप्राप्त रहेगी, उन शिक्षण संस्थानों का नाम कल्याण विभाग के ई पोर्टल से हटा दिया जायेगा. इन संस्थानों के प्राचार्यों की लापरवाही के कारण योग्य श्रेणी के अध्ययनरत छात्र-छात्रएं छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित होंगे. जिसकी पूरी जवाबदेही संस्थानों के प्राचार्य की होगी.
इन कॉलेजों ने जमा की है विवरणी
बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, को- ऑपरेटिव कॉलेज ऑफ लॉ, मेरी लैंड इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज, बीएड कॉलेज सालबनी.
जिन्हें दिया गया नोटिस
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बर्मामाइंस, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, एडीएल सनसाइन स्कूल, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज, सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल, आदिवासी प्लस 2 हाइ स्कूल सीतारामडेरा, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज एवं अन्य.