आदित्यपुर. आरआइटी थाना क्षेत्र के एलआइजी कॉलोनी स्थित मकान संख्या एलआइजी 52 में सोमवार को दिन दहाड़े लाखों की चोरी हुई. यह घर थाना से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है. चोर दिन में करीब साढ़े 11 बजे के आसपास आधे घंटे के अंदर स्वर्णाभूषण व नकद उड़ाकर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी चोरी की इस तरह की घटना से चिंतित थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस समय चोरी हुई, उस समय गृह स्वामी टीसीआइएस में कार्यरत संजय कुमार सिंह ड्यूटी गये थे. घर में सिर्फ उनकी पत्नी कुमुद सिंह थी. श्रीमती सिंह ने बताया कि वे 11.35 बजे घर में ताला लगाकर पड़ोस में अपने परिचित से मिलने गयीं थी. जब करीब 12.05 में वापस आयी, तो घर का दरवाजा खुला पाया. अंदर कमरे में रखा स्टील आलमीरा भी खुला था. उसमें रखे 5000 रुपये व उसके लॉकर में रखे सभी गहने गायब थे. अाभूषण की कीमत करीब दो लाख रुपये होगी. इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गयी.
दरवाजा व आलमीरा के ताले खोले गये : श्रीमती सिंह ने बताया कि चोर घर के दरवाजे में लगे ताला को खोल कर अंदर घुसे. आलमारी में लगा ताला भी खोल दिया, जबकि आलमीरा के अंदर लॉकर का ताला तोड़ा गया था. आलमीरा की चाबी वहीं बिस्तर के गद्दे के नीचे से निकाली गयी थी. चोर लॉकर से आभूषणों के डिब्बों को निकाल उसमें रखे आभूषण ले गया. चोर को उनके वापस आने की आहट शायद मिल गयी थी, इसलिए वह तुरंत वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन वह किधर से भागा यह पता नहीं चल पा रहा है. इस मकान में उनका परिवार विगत 30 वर्षों से निवास कर रहा है. घटना से दु:खी श्रीमती सिंह बार-बार प्रश्न कर रही थी कि उनके गहने व रुपये मिल तो जायेंगे न?
काफी विश्वासी है नौकरानी : उक्त चोरी की घटना में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोर को घर के बारे में जानकारी थी. इस पर श्रीमती सिंह ने बताया कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी काफी पुरानी व विश्वासी है. वह पास में ही रहती है और आसपास के कई घरों में काम करती है.