मंगलवार को सुबह नौ बजे से कमेटी मीटिंग आयोजित होगी, जिसमें नये सिरे से सत्ता पक्ष अपनी रणनीति तय करेगी. यह संभव है कि यूनियन का चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर इसके माध्यम से प्रयास किया जा सकेगा. इस कमेटी मीटिंग में विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसको लेकर विपक्ष की ओर से भी तैयारी की गयी है कि इस कमेटी मीटिंग में चुनाव को कराने से रोका जाये और इसके लिए खास तौर पर कदम उठाया जाये.
Advertisement
जुस्को यूनियन का चुनाव कराने के लिए मुकदमा
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव डीसी व एसपी की देखरेख में कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया गया है. विपक्ष की ओर से जुस्को के कर्मचारी तुषार चंद्र केराई ने यह मुकदमा दायर किया है, जिसमें यह कहा गया है कि समय पूरा हो चुका है, लेकिन फिर […]
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव डीसी व एसपी की देखरेख में कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया गया है. विपक्ष की ओर से जुस्को के कर्मचारी तुषार चंद्र केराई ने यह मुकदमा दायर किया है, जिसमें यह कहा गया है कि समय पूरा हो चुका है, लेकिन फिर भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है और अवैध तरीके से सत्ता पर काबिज रहने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में तत्काल डीसी व एसपी की देखरेख में चुनाव करा दिया जाये. इसकी सुनवाई होनी है.
दूसरी ओर, विपक्ष हमलावर तेवर अपनाते हुए उपाध्यक्ष डीके सिंह ने संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि संविधान के विरुद्ध रघुनाथ पांडेय का को-ऑप्सन कराया गया है, जो सरासर गलत है और इसको लेकर हम लोग जरूर कदम उठायेंगे. खुद श्री पांडेय ने भी पुष्टि की है कि इसको लेकर मुकदमा दायर किया गया है. इस बीच श्री पांडेय ने मंगलवार को कमेटी मीटिंग बुलाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement