17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के लिए 4 घंटे जाम

ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया जमशेदपुर : देसी व विदेशी शराब दुकानों को बंद करने की मांग पर पोंडेहासा ग्रामसभा ने सुंदरनगर चौक को जाम कर दिया. गांव के मांझी बाबा भोक्ता हांसदा व जोग माझी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे सड़क पर आवागमन बाधित कर […]

ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया
जमशेदपुर : देसी व विदेशी शराब दुकानों को बंद करने की मांग पर पोंडेहासा ग्रामसभा ने सुंदरनगर चौक को जाम कर दिया. गांव के मांझी बाबा भोक्ता हांसदा व जोग माझी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया. सभी हाथों में तख्तियां व बैनर लिये शराब माफिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पोंडेहासा से ग्रामीण रैली की शक्ल में निकले.
सुंदरनगर चौक होते हुए नीलडुंगरी तक गये. उसके बाद वापसी क्रम में सुंदरनगर चौक में तख्ती-बैनर लेकर बैठ गये. मौके पर माझी बाबा भोक्ता हांसदा ने कहा कि शराब की वजह से समूचा गांव बरबाद हो रहा है. ग्रामसभा ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से सुंदरनगर में चल रही शराब दुकानों को बंद करने का आग्रह किया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला, उसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूटा है.
ग्रामसभा ने काफी सोच विचार के बाद शराब दुकानों को बंद करने के लिए रैली निकालने व सड़क जाम करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा प्रशासन जनता की सुख-दुख को समझती है, तो शराब दुकानों को हरहाल में बंद कराये, अन्यथा ग्रामीण शराब दुकानों को अपने स्तर से बंद करायेंगे. रैली में करीब 250 की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें