14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहर में ट्रांसप्लांट होगी हार्ट व किडनी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कांतिलाल गांधी अस्पताल अब नये स्वरूप में नजर आने लगा है. मेडिका ग्रुप द्वारा इसका टेकओवर किये जाने के बाद इसको मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का काम अंतिम चरण में है. इसका नये सिरे से उदघाटन 14 फरवरी को होगा. उदघाटन के साथ ही सुपर स्पेशलिटी की सारी सुविधाएं इसमें मौजूद […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कांतिलाल गांधी अस्पताल अब नये स्वरूप में नजर आने लगा है. मेडिका ग्रुप द्वारा इसका टेकओवर किये जाने के बाद इसको मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का काम अंतिम चरण में है.

इसका नये सिरे से उदघाटन 14 फरवरी को होगा. उदघाटन के साथ ही सुपर स्पेशलिटी की सारी सुविधाएं इसमें मौजूद रहेंगी. छह माह के भीतर हार्ट, किडनी समेत तमाम रोगों का इलाज संभव हो सकेगा. टाटा स्टील के साथ एमओयू होने के बाद करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से इसको तैयार किया गया है. दूसरे चरण में नये बिल्डिंग भी बनाये जायेंगे. जरूरत पड़ी तो कोलकाता भी भेजा जायेगा अगर जरूरत पड़ी तो मरीज को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा जायेगा.

ऐसी होगी इलाज की व्यवस्था

150 बेड का होगा अस्पताल

मेडिकल, सजर्री, गाइनिक, आइ, इएनटी, ऑर्थोपेडिक का होगा इलाज

छह ऑपरेशन थियेटर तैयार

नेत्र की फेको सजर्री की व्यवस्था

ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की व्यवस्था

न्यूरो सजर्री के लिए अतिरिक्त चिकित्सक आयेंगे

आठ जूनियर चिकित्सक होंगे तैनात

24 सीनियर डॉक्टरों होंगे तैनात

आइसीयू व इमरजेंसी की व्यवस्था

न्यो नैटल ऑब्जरवेशन की व्यवस्था

ओपीडी का नये सिरे से इंतजाम

350 रुपये होगा बेड चार्ज

कांतिलाल गांधी अस्पताल में 230 रुपये का बेड चार्ज था. खाने की व्यवस्था नहीं थी. मेडिका अस्पताल में 350 रुपये बेड चार्ज लगेगा. पांच टाइम खाने की व्यवस्था होगी.

इलाज की उत्तम व्यवस्था होगी
हम लोग चाहते है कि मेडिका अस्पताल शहर को मेडिकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही आसपास के लोगों की भी सेवा करे. लोगों को इलाज के अभाव में लौटना नहीं पड़े, इसकी व्यवस्था हम लोग कर रहे है. बेहतर विकल्प शहरवासियों को देने की कोशिश होगी. -डॉ एनके दास, संस्थापक निदेशक, मेडिका सुपर स्पेशलिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें