जमशेदपुर: गोलमुरी आरडी टाटा गोल चक्कर के पास टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार चुनचुन चौधरी (दरभंगा डेयरी के मालिक) बुरी तरह से घायल हो गये, उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
गोलमुरी थाना प्रभारी नेहालुद्दीन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा टैंकर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटना मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है. मृतक चुनचुन चौधरी साकची झंडा चौक स्थित दरभंगा डायरी के मालिक थे तथा गोलमुरी हिंदू लाइन हनुमान मंदिर के समीप स्थित अपने आवास से स्कूटी पर सवार होकर साकची दुकान खोलने जा रहे थे.
जैन पंप से पेट्रोल भरवा कर जा रहे थे साकची
घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही राम प्रसाद राम ने बताया कि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति गोचक्कर के समीप जैन पेट्रोल पंप से तेल भरा कर साकची की तरफ जा रहा था. पीछे से टैंकर चालक ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया तथा कुछ दूरी पर टैंकर खड़ा कर चालक फरार हो गया. वह घायल स्कूटी चालक को टेंपो से इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में परिजनों के आने के बाद मृतक की पहचान दरभंगा डायरी के मालिक के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद कई दुकानदार भी एमजीएम अस्पताल पहुंच गये थे.