21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लागू होगी नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ स्कीम

जमशेदपुर: जेम्को कंपनी के कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच कई दौर की वार्ता हुई. कर्मचारियों की स्थिति में सुधार को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया गया. इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से एमडी नीरजकांत, जेके सिंह, अमित सहाय, इंद्रजीत नंदी, यूपी शरण, डी चौधरी, पीके ओझा, […]

जमशेदपुर: जेम्को कंपनी के कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच कई दौर की वार्ता हुई. कर्मचारियों की स्थिति में सुधार को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया गया.

इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से एमडी नीरजकांत, जेके सिंह, अमित सहाय, इंद्रजीत नंदी, यूपी शरण, डी चौधरी, पीके ओझा, जयदीप सरकार, विजयकांत कुमार जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, लाल बिहारी महतो, आशीष अधिकारी, अमित सरकार, मंजीत सिंह, श्याम कालुंडिया, नंदलाल तिवारी, महात्मा सिंह, अशोक कुमार शामिल थे. तय किया गया कि बहुत जल्द कर्मचारियों के लिए नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम लायी जायेगी. पुराने कर्मचारियों की छंटनी कर उनके पुत्र या अन्य परिजन को नौकरी दी जायेगी.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी लागू होगी

लागू होगा ड्रेस कोड

नये कर्मचारियों को नाइटशिफ्ट एलाउंस, गुड हेल्थ कूपन, डीए में तिमाही बढ़ोतरी, कैंटीन एलाउंस व इंसेंटिव की व्यवस्था होगी

20 दिसंबर को हर साल तार कंपनी दिवस मनाया जायेगा

कर्मचारियों की प्रोमोशन पॉलिसी को फाइनल किया जायेगा

तार कंपनी गुरुद्वारा के समीप स्थित तालाब की सुंदरता बढ़ायी जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें