जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के सीआरएम से कमेटी मेंबर नितेश राज और अमर पाणिग्रही ने इस्तीफा देने की धमकी दे दी है. दोनों के नेतृत्व में सीआरएम के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह से मुलाकात की.
इन लोगों ने बताया कि उनके विभागों में प्रोमोशन काफी दिनों से लंबित है. इसके अलावा मैनपावर तक फाइनल नहीं किया गया है.
डेढ़ साल से यह परेशानी है. इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है. नितेश राज और अमर पाणिग्रही ने बताया कि अगर कर्मचारियों की समस्या का निराकरण नहीं हो सकता है तो वे लोग कमेटी मेंबर बने नहीं रह सकते हैं. लिहाजा, अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे लोग इस्तीफा देने को बाध्य हो सकते हैं. कर्मचारियों ने इस मौके पर कमेटी मेंबरों को समर्थन देने की बात कहीं.
क्या है मामला
सीआरएम में प्रोमोशन का मामला लटका हुआ है
कई कर्मचारियों का प्रोमोशन नहीं मिल रहा है, जिसका निराकरण करने के लिए डेढ़ साल से प्रयास हो रहा है, लेकिन रिजल्ट सामने नहीं आ रहा है
वैकेंसी तक भरा नहीं जा रहा है और नये कर्मचारियों को वहां भेज दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारी एक स्थान पर वर्षो से लटके हुए हैं
मैनेजमेंट से होगी बात
मैनेजमेंट से इस मुद्दे पर बातचीत की जायेगी. बहुत जल्द मैनपावर को फाइनल कर उनको प्रोमोशन समेत अन्य सारी समस्या से निजात दिलाया जायेगा.
-पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन