तार कंपनी के कर्मचारियों को अंतरिम बोनस 10 प्रतिशत और जेम्को कंपनी के कर्मचारियों को 8. 33 प्रतिशत राशि देने का निर्णय लिया गया है. यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि एमडी के बाहर जाने के कारण एडवांस राशि पूजा को देखते हुए भेजी गयी है. तार कंपनी में लगभग 450 और जेम्को में 300 से ज्यादा स्थायी कर्मचारी हैं. पिछले साल 2015 में भी इन दोनों कंपनी के कर्मचारियों को बोनस समझौते से पूर्व कंपनी प्रबंधन ने 14 अक्तूबर को अंतरिम बोनस की राशि भेज भेजी थी.
बाद में 30 नवंबर को बोनस समझौते के बाद शेष राशि कर्मचारियों को मिली. पिछले साल एक करोड़ आठ लाख रुपये बोनस पर समझौता हुआ था. तार कंपनी के कर्मचारियों को अधिकतम 34,200 और न्यूनतम 14,300 रुपये बोनस मिला था.