Advertisement
सात अनशनकारी कर्मी पुत्रों की हालत बिगड़ी
जमशेदपुर. झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले टिनप्लेट कंपनी के आश्रित कर्मचारियों पुत्रों का आमरण अनशन कंपनी गेट के समीप तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को सात अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ गयी. गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब अनशनकारी केडियन सिंह, अमित कुमार दास, राकेश कुमार की स्थिति ज्यादा खराब हो गयी. चौथे […]
जमशेदपुर. झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले टिनप्लेट कंपनी के आश्रित कर्मचारियों पुत्रों का आमरण अनशन कंपनी गेट के समीप तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को सात अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ गयी. गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब अनशनकारी केडियन सिंह, अमित कुमार दास, राकेश कुमार की स्थिति ज्यादा खराब हो गयी. चौथे अनशनकारी सीताराम सिंह को लगातार उल्टी हो रही थी. रात में कार्तिक गोप, चंदन साहू, अजय दता का स्वास्थ्य खराब हो गया.
एक बजे पहुंची डॉक्टरों की टीम.सुबह में डॉक्टरों को सूचना देने पर दोपहर एक बजे के करीब डॉक्टरों की टीम अनशन स्थल पहुंची और अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच कर को अस्पताल जाने को कहा,लेकिन अनशनकारियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. अनशन स्थल पर ही स्लाइन (पानी) चढ़ाने की बात कहीं. इसके बाद डॉक्टर लौट गये.
प्रशासन ने दिया कंपनी पर दबाव.जिला प्रशासन ने टिनप्लेट कंपनी के समीप अनशनकारियों से बातचीत करने के लिए गुरुवार को कंपनी प्रबंधन को कहा है. संभावना है कि शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ आंदोलनकारियों और टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के बीच वार्ता हो. गुरुवार को दोपहर एक बजे के करीब सिदगोड़ा, गोलमुरी और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और अनशनकारियों से बातचीत कराने का आश्वासन दिया,लेकिन वापस देर रात नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement