बोनस फॉर्मूले के अनुसार 17.91 प्रतिशत बोनस हो रहा था पर अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आग्रह पर उसे प्रबंधन ने 18.25 प्रतिशत किया . समझौते पर प्रबंधन की ओर से जोजोबेरा प्लांट हेड प्लांट हेड मनोज अग्रवाल, सीएफओ विनय मिश्रा, उपाध्यक्ष आइआर रवींद्र धारकर, उप महाप्रबंधक कार्मिक विनय दुबे, सहायक महाप्रबंधक अमित अग्रवाल, पर्सनल के शशि धर, राहुल, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, बीके त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, केसी सिंह, केपी शर्मा, राजदीप सिंह, पीवी मूर्ति, संजय सिंह समेत अन्य ने हस्ताक्षर किये.
Advertisement
न्यूनतम 54056 तथा अधिकतम 1,12809 रुपये मिलेंगे, लाफार्ज में 18. 25 फीसदी बोनस
जमशेदपुर : लाफार्ज कर्मचारियों 18.25 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बनी सहमति के बाद बोनस पर समझौता हो गया. कर्मचारियों को न्यूनतम 54056 रुपये तथा अधिकतम 1,12809 रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि 25 सितंबर तक कर्मचारियों के खाते में चली जायेगी. समझौते से कंपनी के 126 कर्मचारी लाभांवित होंगे. बोनस […]
जमशेदपुर : लाफार्ज कर्मचारियों 18.25 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बनी सहमति के बाद बोनस पर समझौता हो गया. कर्मचारियों को न्यूनतम 54056 रुपये तथा अधिकतम 1,12809 रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि 25 सितंबर तक कर्मचारियों के खाते में चली जायेगी. समझौते से कंपनी के 126 कर्मचारी लाभांवित होंगे.
बोनस फॉर्मूले के अनुसार 17.91 प्रतिशत बोनस हो रहा था पर अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आग्रह पर उसे प्रबंधन ने 18.25 प्रतिशत किया . समझौते पर प्रबंधन की ओर से जोजोबेरा प्लांट हेड प्लांट हेड मनोज अग्रवाल, सीएफओ विनय मिश्रा, उपाध्यक्ष आइआर रवींद्र धारकर, उप महाप्रबंधक कार्मिक विनय दुबे, सहायक महाप्रबंधक अमित अग्रवाल, पर्सनल के शशि धर, राहुल, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, बीके त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, केसी सिंह, केपी शर्मा, राजदीप सिंह, पीवी मूर्ति, संजय सिंह समेत अन्य ने हस्ताक्षर किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement