17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर नहीं बनेगा पूजा पंडाल

जमशेदपुर: सड़क पर या सड़क बंद कर कहीं भी दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण न हो, इसके लिए सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को जारी आदेश के तहत उन्होंने कहा है कि पूजा को लेकर जबरन चंदा वसूली, पूजा घूमने के दौरान छेड़खानी, छिनतई व […]

जमशेदपुर: सड़क पर या सड़क बंद कर कहीं भी दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण न हो, इसके लिए सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को जारी आदेश के तहत उन्होंने कहा है कि पूजा को लेकर जबरन चंदा वसूली, पूजा घूमने के दौरान छेड़खानी, छिनतई व पॉकेटमारी की घटनाएं न हों. साथ ही बाजार व बैंक में वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं से निपटने के लिए लगातार गश्त करने अौर सभी संवेदनशील इलाकों की विशेष निगरानी रखने को कहा.
आतंकी व नक्सली हमलेे की आशंका को लेकर अलर्ट. विशेष शाखा की रिपोर्ट के आलोक में एसडीओ ने दुर्गापूजा में भीड़-भीड़ रहने पर शहर में आतंकी संगठन अौर जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में हमले की आशंका से निपटने के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

शहर में प्रत्येक होटल, धर्मशाला, रेलवे व बस स्टैंड में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने अौर ऐसे तत्वों के खिलाफ ससमय कार्रवाई करने को कहा है. सभी थाना स्तर पर नियमित गश्ती, प्रमुख स्थानों की नियमित खैरियत रिपोर्ट, संवेदनशील थाना क्षेत्रों में आम लोगों की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सभी डीएसपी व सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें