यूनियन सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि ‘नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ’ स्कीम के तहत मैनेजमेंट के साथ बातचीत हुई है, जिसमें इसकी पुनर्समीक्षा की बात तय हुई है. यूनियन के साथ जो समझौता हुअा है उसके तहत मेंटेनेंस एलाउंस 4,750 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा यह भी तय किया गया कि 60 साल तक नौकरी छोड़ने वालों को प्रतिवर्ष 250 रुपये के तौर पर इस स्कीम को पाने वालों को दिया जाता रहे. इस दौरान यह भी तय किया गया कि टेक्निकल क्वालिफाइ करने वाले युवा कर्मचारियों को सही जगह पर पदस्थापन, नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट के तहत पास आउट की बहाली लेने पर उन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा.
कंपनी में सफलता पूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उन्हें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के तौर पर बहाल किया जायेगा. डिग्री होल्डर, डिप्लोमा या ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास सारे लोगों को भी इसका लाभ देना तय किया गया.
मीटिंग में जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दुबे, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष सीडीएस कृषणन, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव कमलेश कुमार, यूनियन प्रवक्ता श्रीकांत देव, समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.