पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा, पिटाई
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी में अप्पू पांडेय और राजन-साजन के बीच चल रही गुटबाजी को लेकर गायत्रीनगर में रविवार को जम कर मारपीट हुई. बस्तीवासियों द्वारा घेर लेने पर अप्पू पांडेय और उसके सहयोगी तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने लोको के समीप अप्पू, सोनू तथा अभ्यास उर्फ नन्हे को पकड़ा. बस्तीवासियों ने तीनों की पिटाई की. तीनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया. इधर अप्पू और उसके सहयोगियों द्वारा की गयी मारपीट में मुकेश प्रसाद, उसका भतीजा राजू समेत तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
कल्लू प्रसाद ने मोहन, अप्पू, राजू पांडेय, छोटू सिंह उर्फ बांगो, सोनू, नन्हे, रमेश नायडू समेत अन्य के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है. राजन-साजन गुट के लोगों ने पीटा. मुकेश, कल्लू, राजन- साजन गुट के हैं. पुलिस व लोगों की पिटाई से घायल एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे अप्पू पांडेय, सोनू तथा अभ्यास ने बताया कि राजन- साजन, छोटू और राज ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी गायत्री नगर में पिटाई की. किसी तरह जान बचाकर वह लोको की तरफ भागा, तो पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस के समक्ष भी लोगों ने पिटाई की.
क्या है मामला : मुकेश ने बताया कि शनिवार की शाम को उसके बड़े भाई कल्लू प्रसाद के साथ मोहन सिंह की मारपीट हुई थी. वह विनोद रजक की दुकान में काम करता है. रविवार सुबह नौ बजे अप्पू पांडेय, सोनू, मोहन समेत सात-आठ लड़के उसे खोजने विनोद रजक की दुकान पर गये थे. मगर वह दुकान पर नहीं था.
दोबारा दिन के एक बजे उक्त सभी दुकान पर पहुंचे. सोनू तथा अप्पू पांडेय उसके भाई (कल्लू) के साथ हुई मारपीट में समझौता कराने की बात कहते हुए गायत्रीनगर ले गया. वहां अप्पू, सोनू, मोहन, छोटू, नन्हें, रमेश नायडू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. बस्तीवासियों ने जब घेरना शुरू किया ,तो अप्पू, मोहन और सोनू गोली चलाते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को 100 नंबर पर दी गयी. लोको के पास तीनों को पुलिस ने पकड़ा. मुकेश ने कहा कि अप्पू ने थाना प्रभारी के निहत्थे अंगरक्षक सचिदा पर भी पिस्तौल तान दी थी और गिरफ्तार करने पर गोली मारने की धमकी दी.