14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतारामपुर डैम: दस लाख में बनेगा टूटा गार्डवाल

जमशेदपुर: सीतारामपुर डैम का टूटे गार्डवाल की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए बुधवार को आदित्यपुर पीएचइडी प्रमंडल कार्यपालक अभियंता मणितोष कुमार मणि ने गार्डवाल का प्राक्कलन तैयार करना शुरू किया. इस पर करीब दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. फिलहाल कार्यपालक अभियंता ने आदित्यपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव से भी बात […]

जमशेदपुर: सीतारामपुर डैम का टूटे गार्डवाल की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए बुधवार को आदित्यपुर पीएचइडी प्रमंडल कार्यपालक अभियंता मणितोष कुमार मणि ने गार्डवाल का प्राक्कलन तैयार करना शुरू किया. इस पर करीब दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. फिलहाल कार्यपालक अभियंता ने आदित्यपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव से भी बात की.

मणितोष कुमार ने उक्त गार्डवाल की वस्तु स्थिति के संबंध में विभाग को पत्र भेज कर सूचित करते हुए उसे जल्द बनाने के लिए फंड की मांग की है. चूंकि सीतारामपुर डैम से आदित्यपुर के इलाकों में जलापूर्ति होती है. इस कारण आदित्यपुर अक्षेस से तत्काल फंड देकर जनहित में तुरंत गार्डवाल बनाने का अनुरोध किया है. इधर, घटना को लेकर पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के एसडीओ उमेश कुमार सिंह ने कार्यपालक अभियंता को भी एक रिपोर्ट सौंपी है ताकि क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित न हो.

स्पिलवे गेट की मरम्मत के लिए पीएचइडी, सिंचाई व एसएमपी के अधिकारियों ने की बैठक. दूसरी अोर बुधवार को सिदगोड़ा में सीतारामपुर डैम के क्षतिग्रस्त स्पिलवे गेट की मरम्मत को लेकर पीएचइडी, सिंचाई, सुवर्णरेखा बहूद्देशीय परियोजना के वरीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. इसमें एसएमपी के चीफ इंजीनियर से क्षतिग्रस्त स्पिलवे गेट की मरम्मत को तकनीकी स्वीकृति देने का आग्रह किया गया. मालूम हो कि पीएचइडी ने क्षतिग्रस्त गेट की मरम्मत के लिए 1.27 करोड़ रुपये का प्राक्कलन बनाया था, जिसमें कटौती कर विभाग ने 1.12 करोड़ कर दिया था.
इस कारण नये सिरे से प्राक्कलन तैयार किया जायेगा. प्राक्कलन बनाने में देरी न हो इसके लिए पीएचइडी, सिंचाई एवं एसएमपी में समन्वयन के लिए यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इसके लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए गुरुवार को दोनों विभागों की दुबारा बैठक होगी ताकि तकनीकी स्वीकृति का काम आगे बढ़े. तकनीकी स्वीकृति के बाद ही पीएचइडी इसकी प्रशासनिक स्वीकृति देगा, जिसके बाद ही विभाग फंड रिलीज करेगा और उसके बाद ही विभाग टेंडर के जरिये स्पिलवे गेट की मरम्मत हो पायेगी. लेकिन इसमें कम से कम तीन महीने और लगेंगे. बैठक में पीएचइडी के आदित्यपुर प्रमंडल के एसडीओ के अलावा सिंचाई, सुवर्णरेखा बहूद्देशीय परियोजना के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, तथा दो कनीय अभियंता शामिल थे.
गार्डवाल की मरम्मत अभी संभव नहीं : इइ
सीतारामपुर डैम का गार्डवाल टूट जाने के बाद भी डैम में 20 फीट पानी रहेगा. यह जानकारी पेयजल व स्वच्छता विभाग के इइ मंतोष कुमार मणि ने दी. उन्होंने बताया कि गार्डवाल की मरम्मत करना अभी संभव नहीं है. क्षतिग्रस्त स्पिलवे के कारण इस गार्डवाल का निर्माण कराया गया था. इसके ऊपर से डैम का पानी निकलने के कारण यह ध्वस्त हो गया. वैसे डैम के स्पिलवे गेट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
पानी का बहाव धीमा
पिछले 24 घंटे में डैम का जलस्तर पांच फीट कम हो गया है. बताया गया कि सोमवार रात तक डैम लबालब भरा हुआ था. मंगलवार को पानी का बहाव बेहद धीमा हो गया है. भाजपा-झामुमो ने की मरम्मत की मांग. भाजपा नेता मंगल महतो व झामुमो नेता मंगल मांझी ने क्षतिग्रस्त दीवार को शीघ्र निर्माण कराने का मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें