17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ंगा

जमशेदपुर: पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ंगा . मैं एक आम कार्यकर्ता हूं. पार्टी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि होगा. उक्त बातें भाजपा नेता और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं. श्री सिंह शनिवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि पार्टी ने आरा […]

जमशेदपुर: पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ंगा . मैं एक आम कार्यकर्ता हूं. पार्टी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि होगा. उक्त बातें भाजपा नेता और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं.

श्री सिंह शनिवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि पार्टी ने आरा से चुनाव लड़ने का आदेश दिया तो वहां से चुनाव लड़ने लगे. इसके बाद से कर्मभूमि वहीं बनी रही, लेकिन पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमेशा जैसे जमशेदपुर में घूमते रहते हैं. इसको चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में श्री प्रताप के साथ उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता अनिल मोदी, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

झारखंड को बेचने का काम किया झामुमो ने. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झामुमो ने झारखंड को बेचने का काम किया है. चाहे जयपाल सिंह हो या फिर शिबू सोरेन, सभी ने कांग्रेस की गोद में बैठकर पार्टी और झारखंड को बेचने का काम किया है. अब लोग झामुमो पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.

सविता महतो के साथ अन्याय
श्री सिंह ने कहा कि सविता महतो का टिकट काटना अन्याय है. कांग्रेस ने साबित कर दिया कि झामुमो की क्या स्थिति है और वह राजद को पहली प्राथमिकता दी. डॉ अजय फैक्टर नहीं श्री सिंह ने कहा कि पूरी जनता देश के परिप्रेक्ष्य में सोच रही है. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो ) एक या डेढ़ सांसद वाली छोटी पार्टी है. उनका राष्ट्रीय स्तर पर कोई वजूद नहीं है. झामुमो और झाविमो के अन्य दलों के लोगों ने उनसे संपर्क भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें