21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जिले को मिलेगा पब्लिसिटी वैन

जमशेदपुर: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने शनिवार को जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि जन संपर्क कार्यालय फंड खर्च नहीं कर पा रहा है. कार्यालय को होर्डिग के लिए दिये गये 5 लाख रुपये में से मात्र 61 हजार रुपये खर्च किये […]

जमशेदपुर: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने शनिवार को जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि जन संपर्क कार्यालय फंड खर्च नहीं कर पा रहा है.

कार्यालय को होर्डिग के लिए दिये गये 5 लाख रुपये में से मात्र 61 हजार रुपये खर्च किये गये. मेला-प्रदर्शनी के लिए दो लाख और गीत-नाटक के लिए पांच लाख रुपये दिये गये थे पर वो राशि खर्च नहीं हुई.

श्री पांडेय ने जिला जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार कोकार्यालय में एक कमरा पत्रकारों के सुविधायुक्त बनाने का प्रस्ताव भेजने समेत कई दिशा-निर्देश दिये.

हर जिले में सुदृढ़ होगा जन संपर्क कार्यालय : निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि होर्डिग के लिए प्रत्येक जिले को दस लाख रुपये दिये जाते हैं. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार के लिए 4-5 लाख रुपये प्रत्येक डीपीआरओ को उपलब्ध कराये जाते हैं. नये वित्तीय वर्ष में मई-जून तक सभी जिलों में पब्लिसिटी वैन दिये जायेंगे. सरकार द्वारा सरकारी वाहनों की खरीद पर रोक लगाते हुए भाड़े पर वाहन लेने का निर्देश दिया है. हाट-मेला में वैन से प्रचार किये जायेंगे. साथ ही प्रत्येक दिन की खबर अखबार को उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर इसे लागू किया जा रहा है.सोशल मीडिया को कैसे डीपीआरओ और मीडिया यूज कर सकते हैं इसको लेकर यूनीसेफ के साथ विभाग ने करार किया है कि और इसकी कार्यशाला जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर में होगी.

उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर जन संपर्क विभाग को सुदृढ़ कर लिया जायेगा. रिक्तियों को लेकर अनुबंध पद पर सरकार जल्द ही नीतिगत निर्णय लेने वाली है. जमशेदपुर में 18 में से 12 पद अनुबंधित पद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें