जमशेदपुर : द जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी का चुनाव 4 सितंबर को होगा. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी व फोर्स की तैनाती की है. जिला प्रशासन ने सोसाइटी के इस चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं का पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य कर दिया है.
उन्हें मतदान के समय अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र या आधार कार्ड या पैन कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र लेकर आना पड़ेगा तथा साथ ही सोसायटी का सदस्य होने के प्रमाण स्वरूप पासबुक भी दिखाना होगा, इसके बाद ही वे वोट डाल पायेंगे. सोसायटी के चुनाव पदाधिकारी सह घाटशिला के सहायक पंचायत निदेशक डॉ रजनीकांत मिश्रा ने उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि चुनाव साकची ताप्ती रोड स्थित उत्कल एसोसिएशन भवन में संपन्न होगा, जो सुबह नौ से अपराह्न चार बजे तक चलेगा. मतदान के बाद रात तक चुनाव परिणाम की घोषणा होगी. करीब चार हजार मतदाता वोट देंगें.