14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 मकान-दुकान टूटेंगे

जमशेदपुर : बारीडीह चौक से लेकर बारीडीह बस्ती तक अतिक्रमण हटेगा. इसके लिए दुकानों को चिह्नित कर लिया गया है. करीब 50 दुकानों को हटाया जायेगा. इसे लेकर जुस्को की एक टीम ने बारीडीह बस्ती के साथ ही मर्सी अस्पताल के आसपास के दुकानदारों को कहा है कि वे सप्ताहभर में अपनी दुकानों को हटा […]

जमशेदपुर : बारीडीह चौक से लेकर बारीडीह बस्ती तक अतिक्रमण हटेगा. इसके लिए दुकानों को चिह्नित कर लिया गया है. करीब 50 दुकानों को हटाया जायेगा. इसे लेकर जुस्को की एक टीम ने बारीडीह बस्ती के साथ ही मर्सी अस्पताल के आसपास के दुकानदारों को कहा है कि वे सप्ताहभर में अपनी दुकानों को हटा लें, वरना कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल बारीडीह गोलचक्कर से लेकर बारीडीह बस्ती की अोर जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जा रहा है.
इसे लेकर पोस्ट अॉफिस मैदान के पास काम चल रहा है, इससे पूर्व सभी अतिक्रमण को खाली करवा लेना है. मर्सी अस्पताल से नीचे की अोर से जाने वाली सड़क पर एडीएम अस्पताल की दीवार से सटी दुकानों को तोड़ दिया जायेगा. सड़क चौड़ीकरण को लेकर यह अभियान चलाया जायेगा. बस्ती के लोगों के अनुसार शनिवार को जुस्को की अोर से एक गाड़ी से कुछ लोग आये थे, उन्होंने बजरंग चौक स्थित दुकानदारों को कहा कि वे एक सप्ताह के दौरान अपनी दुकानों को खुद ही हटा लें, वरना उन्हें तोड़ा जायेगा.मर्सी अस्पताल के बगल स्थित एडीएम अस्पताल की दीवार में ठीक सटे चाट-समोसे की दुकान, साइकिल रिपेयरिंग दुकान, धोबी दुकान, करीब 10 राशन-मनिहारी दुकान, एक मेडिकल शॉप के अलावा अन्य दर्जनों दुकानों को हटाया जाना है.
जानकारी के अनुसार एक मकान के आंशिक भाग को भी तोड़ने की बात कही गयी है. हालांकि इसे लेकर दुकानदारों को किसी प्रकार का कोई लिखित नोटिस नहीं दिया गया है.
बारीडीह चौक से बारीडीह बस्ती तक सड़क को चौड़ा करना है. इसी वजह से सड़क किनारे के अतिक्रमण को तोड़ा जायेगा. उन्हें स्वत: हटा लेने की मोहलत दी गयी है.
कैप्टन धनंजय मिश्रा, सीनियर जीएम, जुस्को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें