जमशेदपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत हर प्रखंड में खाद्यान्न भंडारण केंद्र का निर्माण किया जायेगा. इस योजना को मनरेगा के तहत क्रियान्वित किया जायेगा.
मनरेगा की अपर आयुक्त मुक्ता सहाय ने उपायुक्त को पत्र भेज कर हर प्रखंड में जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट देने कहा है.खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक उपभोक्ता मामले के सचिव ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को इस बाबत पत्र लिख कर जानकारी दी है कि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ढ़ाई गुणा अधिक खाद्यान्न भंडारण सुविधा हेतु गोदाम निर्माण किया जाना है.
प्रखंड में 5 सौ एमटी, अनुमंडल में एक हजार एमटी एवं जिला में 15 सौ एमटी क्षमता के गोदाम निर्माण की आवश्यकता का आकलन किया गया है.पूरे राज्य में 190 गोदाम निर्माण किया जाना है.