10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह जेल की बाउंड्री ऊंची होगी

डीसी ने की घाघीडीह एवं घाटशिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा जेल के आसपास रात को पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने घाघीडीह सेंट्रल जेल की बाउंड्री को ऊंचा करने के लिए टेंडर करने तथा रात को जेल के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है. शनिवार को […]

डीसी ने की घाघीडीह एवं घाटशिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

जेल के आसपास रात को पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने घाघीडीह सेंट्रल जेल की बाउंड्री को ऊंचा करने के लिए टेंडर करने तथा रात को जेल के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है. शनिवार को उन्होंने घाघीडीह एवं घाटशिला जेल की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर बैठक की. इसमें सिटी एसपी प्रशांत आनंद, जेल अधीक्षक अोलिफ ग्रेस कुल्लू, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि जेल में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से 55 कैदियों (50 प्रतिशत) की पेशी हो रही है. इसे और बढ़ाया जा रहा है.
ई- मुलाकाती का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा में जेल में कोई भी गृह रक्षक तीन माह से ज्यादा समय से प्रतिनियुक्त नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड पीड़ित कल्याण अधिकोष के तहत कोल्हान के तीनों जिलों में 63 मामले चिह्नित किये गये हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम में 22 मामले हैं. पूर्व में 19 में भुगतान किया जा चुका है अौर 22 की सूची बनायी गयी है. आरइअो के कार्यपालक अभियंता को घाघीडीह-करनडीह रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है.
डीसी ऑफिस में जेल कारा अधीक्षक के साथ बैठक करते उपायुक्त.
महिला बंदियों के लिए शिक्षक प्रतिनियुक्त होंगे
उपायुक्त ने बताया कि महिला बंदियों के लिए एक महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जेल में 60 महिला बंदी हैं जिसके लिए एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. महिला कक्ष की किचन में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं तथा एक डीप बोरिंग कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें