जमशेदपुर: करनडीह चौक समेत आस-पास की सभी बस्तियों में अड्डेबाजी, शराब बिक्री व जुआ खेल पर पूर्ण प्रतिबंध लगायी जायेगी. शाम में बिना वजह अड्डेबाजी पर अंकुश लगाया जायेगा. गांवों व बस्तियों में इसकी देखरेख की जिम्मेवारी ग्रामसभा लेगी, वहीं प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन इस पर पैनी दृष्टि रखेगी. संदेह के घेरे में आने वाले लोगों से पूछताछ की जायेगी. यह फैसला बुधवार को ग्रामसभा की ओर से करनडीह चौक में आयोजित सभा में लिया गया.
इसमें 10 गांवों के ग्रामीण, पुलिस प्रशासन, माझी बाबा, शिक्षाविद्, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ, पंचायत प्रतिनिधि, दुकानदार, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व युवा, शामिल हुए. सबों ने ग्रामसभा के सामने अपनी बातें रखी.
करनडीह को अपराधमुक्त बनाने की पहल : करनडीह चौक के पास 19 जनवरी को झामुमो नेता लखाई हांसदा की बम मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद से यहां भय और अशांति का माहौल बना हुआ था. ग्रामसभा ने माहौल को बेहतर बनाने और करनडीह को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पहल की और इसी को लेकर सभा आयोजित की गयी.
‘‘करनडीह को अपराधमुक्त बनाने की पहल ग्रामसभा ने पहल की है. यह स्थानीय लोगों के सहयोग से होगा. फैसले के अनुरूप अब ग्रामसभा सख्ती अपनाने को बाध्य है.
ईश्वर सोरेन, सचिव करनडीह ग्रामसभा
‘‘विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए रात में गश्ती बढ़ायी जायेगी. शाम में अड्डेबाजी करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. दयानंद कुमार, थाना प्रभारी