वीएसएस लेने वाले कर्मचारियों के मसले पर कंपनी ने सारी प्रक्रिया पूरी कर दी है. दूसरी ओर, मिनी ब्लास्ट फर्नेस समेत एक और प्लांट संचालित हो रहे है. उन प्लांट में अब भी उत्पादन हो रहा है और कर्मचारियों को वेतन भी दिया जा रहा है. उन्हें जुलाई माह तक का वेतन दे दिया गया है.
उनका क्या होगा इस पर अनिश्चितता कायम है. इस पर प्रबंधन का रुख साफ नहीं हो पा रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने वीएसएस ले लिया है और जो लोग काम कर रहे हैं, वे असमंजस में हैं. जो लोग वीएसएस नहीं लिये हैं, उनका क्या होगा. इसको लेकर यूनियन ने भी चुप्पी साध ली है. संघर्ष समिति की ओर से भी इसको लेकर कोई नयी रणनीति नहीं तय की गयी है.