हालांकि बोनस के प्रति कर्मचािरयों में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. चूंकि पहले से बोनस का फॉर्मूला तय है और कंपनी इस वर्ष बहुत बेहतर स्थिति में नहीं रही है. ऐसे मेंं उथल-पुथल के हालात के बीच तय फॉर्मूला से ज्यादा कुछ मिलेगा, ऐसा कर्मचारियों को नहीं लगता. यूनियन ने भी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है जिससे ऐसा लगे की वह कुछ ज्यादा िदलाने की स्थिति में है. पहले से ही कर्मचारी काम के घंटे व उत्पादकता का दबाव झेल रहे हैं ऐसे में बोनस में ज्यादा की उम्मीद नहीं है.
Advertisement
टाटा स्टील: यूनियन ने भेजा बोनस वार्ता का प्रस्ताव
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बोनस को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन ने बोनस वार्ता का प्रस्ताव मैनेजमेंट को भेज दिया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि बोनस का पहले से फाॅर्मूला तय है, जिसके लिए तत्काल वार्ता की जाये ताकि इस माह के अंत तक बोनस समझौता कर लिया जाये. इसकी पुष्टि करते हुए […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बोनस को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन ने बोनस वार्ता का प्रस्ताव मैनेजमेंट को भेज दिया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि बोनस का पहले से फाॅर्मूला तय है, जिसके लिए तत्काल वार्ता की जाये ताकि इस माह के अंत तक बोनस समझौता कर लिया जाये. इसकी पुष्टि करते हुए यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि बोनस वार्ता समय पर पूरा कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. पुराने फाॅर्मूला के तहत ही वार्ता आगे बढ़ेगी.
हालांकि बोनस के प्रति कर्मचािरयों में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. चूंकि पहले से बोनस का फॉर्मूला तय है और कंपनी इस वर्ष बहुत बेहतर स्थिति में नहीं रही है. ऐसे मेंं उथल-पुथल के हालात के बीच तय फॉर्मूला से ज्यादा कुछ मिलेगा, ऐसा कर्मचारियों को नहीं लगता. यूनियन ने भी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है जिससे ऐसा लगे की वह कुछ ज्यादा िदलाने की स्थिति में है. पहले से ही कर्मचारी काम के घंटे व उत्पादकता का दबाव झेल रहे हैं ऐसे में बोनस में ज्यादा की उम्मीद नहीं है.
जुस्को व टीएमएच में भी प्रोडक्टिविटी कमेटी बनी
शिखर 26 अभियान के तहत जुस्को और टीएमएच में भी प्रोडक्टिविटी को लेकर कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी कर्मचारियों की संख्या को कम करने से लेकर अन्य कार्य करेगी. जिसके बाद रिपोर्ट तय की जायेगी.
टाटा स्टील में इ-लर्निंग की लांचिंग : कर्मचारियों को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से टाटा स्टील में इ-लर्निंग की लांचिंग की गयी. एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी आलोक कनागत, बीके दास की मौजूदगी में इसको लांच किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement