नामांकन पर दावा, आपत्ति 19 अगस्त को लिए जायेंगे. 21 अगस्त को आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा और उसी दिन विधि मान्य सूची का प्रकाशित की जायेगी. नामांकन वापसी 22 को 11 से 2 बजे के बीच, जबकि 23 को चुनाव चिह्न का आवंटन 11 से एक बजे के बीच किए जायेंगे. चार सितंबर को चुनाव होगा.
उसी दिन देर रात परिणाम घोषित किये जायेंगे. कुल 11 पदों के चुनाव में छह पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें भी एक पद आदिवासी व दलित महिला के लिए आरक्षित किया गया है.