जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्रथम ग्रेजुएशन डे पर गाउन का उपयोग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है. इसे लेकर परिषद के नेता व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला मोहंती से मिला. उन्होंने गाउन को विदेशी सभ्यता व मानसिकता का परिचायक बताते हुए गाउन के बजाय भारतीय परिधान में छात्राओं के बीच डिग्री वितरण की मांग की.
इस पर प्राचार्या डॉ मोहंती ने परिषद की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि परिषद की मांगों को कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के समक्ष रखा जायेगा. प्राचार्या से मिलनेवालों में परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, संगठन मंत्री राजीव रंजन, नगर मंत्री सूरज कुमार, जिला सह संयोजक प्रभात शंकर तिवारी, सागर राय, अभिषेक सिंह, श्वेता, पूनम, शांतनु आदि शामिल हैं.