17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन : कर्मियों को मिला बकाया वेतन

जमशेदपुर: गुरुवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस के तीनों कर्मचारियों को बकाया वेतन की पहली किश्त की राशि कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने प्रदान की. यूनियन ऑफिस के कर्मचारी पुरुषोत्तम सिंह को 20 हजार और शिवशंकर कामत और विनोद प्रसाद को 15-15 हजार रुपये बकाये वेतन के मद में भुगतान किया गया. इनमें से दो कर्मियों […]

जमशेदपुर: गुरुवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस के तीनों कर्मचारियों को बकाया वेतन की पहली किश्त की राशि कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने प्रदान की. यूनियन ऑफिस के कर्मचारी पुरुषोत्तम सिंह को 20 हजार और शिवशंकर कामत और विनोद प्रसाद को 15-15 हजार रुपये बकाये वेतन के मद में भुगतान किया गया. इनमें से दो कर्मियों को 6- 6 हजार और तीसरे (पुरुषोत्तम सिंह )को साढ़े छह हजार रुपये वेतन दिया जाता है.

यूनियन के एकाउंट को लेकर चल रहे विवाद की वजह से पिछले एक साल से यूनियन ऑफिस के तीनों कर्मचारियों का वेतन लंबित था. टेल्को वर्कर्स यूनियन का नया खाता खुलने के बाद नये एकाउंट में चंदा जमा होने के बाद तीनों कर्मचारियों को दोपहर साढ़े तीन बजे कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने यूनियन ऑफिस में बकाया वेतन का भुगतान किया. शेष बकाये वेतन की राशि तीनों कर्मचारियों को सितंबर माह में दी जायेगी. शिवशंकर कामत 1980, पुरुषोत्तम सिंह 1985 और विनोद प्रसाद 2008 से यूनियन कार्यालय में कार्यरत हैं.

प्रबंधन ने अध्यक्ष के साथ पत्राचार रोका?
कंपनी और यूनियन में चरचा है कि प्रबंधन ने यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार के साथ पत्राचार बंद कर दिया है. पूर्व में प्रबंधन से पत्र अध्यक्ष, महामंत्री के नाम आया करता था. पिछले एक सप्ताह से प्रबंधन ने स्वतंत्रता दिवस को छोड़ अध्यक्ष को किसी तरह का कोई पत्र नहीं भेजा. पीएफ ट्रस्टी का पत्र भी महामंत्री के नाम प्रबंधन ने भेजा.
पैसा कटने का सिलसिला जारी : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का पिंक पास पर पैसा काटने का सिलसिला जारी है. इस माह 40 से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन कटा है. इंजन डिवीजन के एक कमेटी मेंबर, कर्मचारी का पूरे माह का वेतन कटने की चरचा जोरों पर है.
बुलावे के बाद बनेगी कमेटी : टाटा मोटर्स से बोनस, ग्रेड वार्ता के लिए बुलावा आने के बाद यूनियन वार्ता के लिए कमेटी बनायेगी. संभावना है कि इस बार कमेटी पांच या छह सदस्यीय हो सकती है.
टूगेदर प्वाइंट्स वाट्सएप ग्रुप हुआ बंद
टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों और यूनियन के नेताओं के बीच लोकप्रिय टूगेदर प्वाइंट्स वाट्सएप ग्रुप गुरुवार से बंद हो गया. दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर ग्रुप को समाप्त कर दिया गया. चरचा है कि कंपनी प्रबंधन की चेतावनी के बाद ग्रुप एडमिन ने ग्रुप को बंद कर दिया. आइटीएस के अधिकारी रविशंकर ने ग्रुप को बंद करने का अल्टीमेटम इस ग्रुप के एडमिन को दिया था, ताकि कंपनी की गोपनीयता बाहर नहीं जा सके.
इंजीनियरिंग सर्विसेज में उठा पिंक पास का मामला
गुरुवार को दौरे के क्रम में टाटा मोटर्स के इंजीनियरिंग सर्विसेज आये टेल्को वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार के समक्ष कर्मचारियों ने पिंक पास, पैसा कटने, बेहतर बोनस व वेतन पुनरीक्षण समझौते का मामला उठाया. अध्यक्ष अमलेश ने कर्मचारियों को एकजुट रहने और दुर्गा पूजा को देखते हुए ग्रेड रिवीजन से पूर्व बोनस समझौता करने की बात कहीं. इस दौरान अध्यक्ष ने विभाग में कार्यरत स्थायी, बाइ सिक्स, आइटीपी, नीम प्रशिक्षु कर्मचारियों की जानकारी ली. दौरे के क्रम में अध्यक्ष पवार सप्लाई, कंप्रेशर हाउस, फिल्टर प्लांट, डीजी प्लांट गये. इस मौके पर मनोज सिन्हा, अारके प्रसाद, कमेटी मेंबर संतोख सिंह, आनंद प्रसाद, सक्रिय सदस्य अमन कुमार, अमित प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें